img-fluid

गाजियाबाद में कॉलेज के छात्रों ने जिम ट्रेनर की पीट-पीटकर की हत्‍या, 6 गिरफ्तार

March 09, 2023

गाजियाबाद (Ghaziabad) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कॉलेज के छात्रों (college students) ने मिलकर एक 27 वर्षीय जिम ट्रेनर (gym trainer) विराट मिश्रा नाम के युवक की ईंट, पत्थर और लाठी- डंडों से पीट-पीटकर हत्या (killing) कर दी. पुलिस ने इस मामले में बीए में पढ़ने वाले छह छात्रों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि लाजपत नगर के रहने वाले विराट मिश्रा राज नगर में एक जिम में ट्रेनर का काम करता था. एलआर कॉलेज से कुछ दूरी पर उसने अपने घर के पास मुख्य आरोपी मनीष को एक युवती के साथ स्कूटर पर आपत्तिजनक हालत में सवार देखा. तो इस पर विराट मिश्रा ने आपत्ति जताई और दोनों से कहा कि वह रिहायशी इलाके में ऐसी हरकत ना करें.


इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. मनीष ने अपने कॉलेज के दोस्तों को बुला लिया और विराट पर ईंटों, डंडे और छड़ों से हमला कर दिया. इस दौरान पास में रहने वाले उसके दोस्त बंटी ने विराट को बचाने की कोशिश की. लेकिन लड़कों ने उसे भी पीट दिया. इस मारपीट में दोनों के सिर में चोट लगी और इलाज के लिए दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां बंटी को रविवार को छुट्टी दे दी गई, लेकिन मिश्रा की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई.

बंटी की शिकायत के आधार पर साहिबाबाद थाने में एलआर कॉलेज के बीए के छह छात्रों मनीष कुमार सिंह (20), गौरव कसाना (22), विपुल कुमार (22), मनीष यादव (22), आकाश कुमार (22) और पंकज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शुरुआत में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस बीच विराट मिश्रा की मौत के बाद पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में अब धारा 307 को धारा 302 (हत्या) में बदल दिया गया.

Share:

अडानी ग्रुप ने समय से पहले चुकाया 7300 करोड़ का कर्ज, इनवेस्टर्स को बड़ी राहत

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसकर बारी नुकसान उठाने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से एक अच्छी खबर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एक बयान जारी कर ग्रुप की ओर से बताया गया कि उसने करीब 7,374 करोड़ रुपये (901 मिलियन डॉलर) का शेयर आधारित कर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved