छिंदवाड़ा (Chhindwara)।हिंदू उत्सव समिति (Hindu Festival Committee) विगत 12 वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव धूमधाम से भव्य विशाल वाहन रैली निकालकर मनाती आई है। इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर छिंदवाड़ा नगर को भगवा झंडे, तोरण स्वागत से सजाया जाएगा । सभी संगठनों के सहयोग से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी पूरे नगर में विद्युत रोशनी की जाएगी ।
इस संबंंध में हिंदू उत्सव समिति की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष विशाल वाहन रैली दादाजी धूनीवाले दरबार चार फाटक से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी । नगर के सभी मठ, मंदिरों में स्थानीय स्तर पर बैठक आयोजित कर आयोजन की भव्यता के लिए प्रयास किए जाएंगे । श्री राम जन्मोत्सव के दिन 30 मार्च को नगर के सभी मंदिरों में आतिशबाजी और मिष्ठान का वितरण हिंदू उत्सव समिति द्वारा किया जाएगा । आगामी दिनों में नगर के सभी गणेशोत्सव समितियों के साथ ही मंदिरों की समितियों के साथ हिंदू उत्सव समिति के सदस्य बैठक लेंगे।