नई दिल्ली। एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसके 1,825 पायलटों में 15 प्रतिशत महिला पायलट हैं। इसके साथ ही, एयर इंडिया सबसे ज्यादा महिला पायलट वाली सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इतना ही नहीं महिला पायलटों के मामले में भारत टॉप पर है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया 90 से अधिक ऐसी उड़ानों का संचालन कर रही है, जिसमें चालक दल के सभी सदस्य महिलाएं हैं।
1 मार्च से किया जा रहा पूरी चालक दल वाली 90 फ्लाइट्स का संचालन
एक बयान में कहा गया कि इन उड़ानों का संचालन एक मार्च के बाद से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किया जा रहा है। बयान में आगे कहा गया, “पूरी तरह महिला चालक दल वाली सभी 90 उड़ानों में एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 40 उड़ानों का संचालन कर रही है। दूसरी ओर एआई एक्सप्रेस 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और एयरएशिया 40 से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन कर रही है।”
एयर इंडिया के कर्मचारियों में 40 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं
एयरलाइंस ने बयान में कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों में 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा व्यावसायिक महिला पायलट हैं। उन्होंने कहा, “हमें एयर इंडिया में हमारे साथ काम कर रहीं महिला कर्मचारियों पर गर्व है। हम उनमें से प्रत्येक को यह संदेश देने के लिए धन्यवाद देते हैं कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।”
उन्होंने कहा, “एविएशन सेक्टर में करियर बनाने वाली अधिक भारतीय महिलाओं के साथ कार्यबल में लैंगिक समानता आ रही है।” एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के स्टाफ में एक तिहाई से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
एयर इंडिया की रिलीज में कहा गया, “वित्त, वाणिज्यिक, मानव संसाधन, फ्लाइट प्रशिक्षण, फ्लाइट डिस्पैच, इंजीनियरिंग, सुरक्षा और संचालन नियंत्रण सहित कई विभागों में कई महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। दोनों एयरलाइनों में कुल 97 महिला पायलट हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved