• img-fluid

    नोएडा के स्लमबॉय की चमकी किस्मत, Jaideep Ahlawat की पाताल लोक 2 में मिला रोल

  • March 08, 2023

    मुंबई: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक जब रिलीज हुई थी तो उसने हड़कंप मचा दिया था. हर तरफ सिर्फ इसी वेब सीरीज की चर्चा देखने को मिली थी. तभी से वेब सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर भी उसी समय से हाइप बननी शुरू हो गई थी. फिलहाल पाताल लोक 2 पर काम चल रहा है और इस फिल्म की कास्ट में एक नया शख्स शामिल हुआ है. फिल्म में नोएडा में रहने वाले एक स्लम बॉय को जगह मिली है.

    जयदीप अहलावत की इस वेब सीरीज में झुग्गी-बस्ती में रहने वाला नोएडा का 10 साल का बच्चा अभिनय करता नजर आएगा. लड़के की बात करें तो वो नोएडा के सेक्टर 46 में रहता है और 10 साल का है. रिपोर्ट्स की मानें तो उसे फिल्म में सेलेक्ट भी कर लिया गया है. लड़के का नाम आयुष झा है. आयुष का जीवन संघर्षों से भरा रहा है और उसने कोविड-19 में अपने पिता को भी खो दिया था. वो अब अपनी मां के साथ रहता है.

    लड़का वॉइस ऑफ स्लम नाम के एक NGO में पढ़ता है और इसी एनजीओ में पढ़ने वाले आयुष की अब किस्मत चमक गई है. दरअसल इस एनजीओ के बच्चों का ऑडिशन लिया गया था जिसमें से आयुष की प्रतिभा सेलेक्टर्स को भा गई और उन्हें इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के लिए ले लिया गया.


    वॉइस ऑफ स्लम NGO के को-फाउंडर देव प्रताप सिंह चौहान ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा- एक टीम ने कुछ बच्चों का ऑडिशन लिया था जिसमें आयुष को बड़ी जल्दी सेलेक्ट कर लिया गया. उसके पिता के निधन के बाद से हमारा एनजीओ उसकी पढ़ाई का खर्च उठाता है. वो एक ब्राइट स्टूडेंट है और हमें ये जानकर बहुत खुशी हो रही है कि वो पाताल लोक वेब सीरीज में नजर आएगा.

    आयुष ने क्या कहा?
    आयुष भी वेब सीरीज में काम पाकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा- जब मेरे पिता का कोरोना काल में निधन हो गया तो मेरी देख-रेख के लिए सिर्फ मां थीं. वो एक हाउसवाइफ हैं और उन्हें बाहरी दुनिया से लेना-देना नहीं रहा है. उन्हें नहीं पता कि कैसे पैसा कमाना है. वाइस ऑफ स्लम ने मेरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया. उन्होंने मुझे इस ऑडिशन में भाग लेने का अवसर दिया. मैं सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं और मैं इस रोल के बाद फिल्मों में काम की तलाश आगे भी जारी रखूंगा.

    Share:

    Women’s Day: ये गैजेट और ऐप्स करेंगे महिलाओं की सुरक्षा, आज ही करें डाउनलोड

    Wed Mar 8 , 2023
    नई दिल्ली: एक महिला अपने बैग में हर जरूरत की चीज रखती है जैसे उसका पर्स, चाबियां और सैनिटरी पैड आदि. ऐसे में महिलाओं को अपने बैग में सेफ्टी किट में कुछ ऐसे गैजेट्स और फोन में कुछ ऐप्स रखने की जरूरत हैं जिनका इस्तेमाल वो मुसिबत के टाइम पर आसानी से कर सकें. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved