• img-fluid

    BJP के महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का विरोध, कांग्रेस ने किया ‘सद्बुद्धि यज्ञ’

  • March 07, 2023

    इंदौर: मध्यप्रदेश के रतलाम में बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई गई. इसे आयोजित कराने वाली बीजेपी पार्टी को सद्बुद्धि देने के लिए काग्रेस पार्टी की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.

    रतलाम में 4 और 5 मार्च को हुई थी जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता
    रतलाम शहर में बीजेपी ने 4 और 5 मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें महिला बॉडीबिल्डर हनुमान की मूर्ति के सामने पोज देते हुए नजर आई थी. जिसे लेकर अब बीजेपी आरोपों में घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम को फूहड़ बताते हुए अब बीजेपी को आड़े हाथों ले रही है.

    बीजेपी की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में बजरंग बली का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब कई तरह से विरोध प्रदर्शन भी करती नजर आ रही है. रतलाम में आयोजन स्थल पर कांग्रेस पार्टी की ओर से गंगा जल का छिड़काव किया गया तो अब इंदौर में इस चैंपियनशिप को फूहड़ बताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया.


    राजवाड़ा पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
    इंदौर कांग्रेस पार्टी के संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला ने कहा कि इंदौर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर मंगलवार सुबह काग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की है. बीजेपी के रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल और बीजेपी विधायक चेतन कश्यप और प्रवक्ता हितेश वाजपेई की ओर से जो अश्लीलता भरी महिला चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमे बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिलाओ की ओर से अंत: वस्त्र पहनकर जो चहल कदमी की गई है. उसके विरोध में मां अहिल्या की मूर्ति के सामने हमलोगों ने हवन यज्ञ किया है और प्रार्थना की है कि ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें, इंदौर के सर्राफा थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया जा रहा है.

    बीजेपी के खिलाफ कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती कांग्रेस
    गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अगली विधानसभा में एक बार फिर से बहुमत हासिल करना चाहती है. इसलिए वह अब सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे समय पर कांग्रेस को घर बैठे मौका मिल गया है. जिसे भुनाने में वह पीछे हटना नहीं चाहती. यही वजह है कि रतलाम में हुई इस महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का विरोध अब इंदौर शहर में भी देखने को मिला है.

    Share:

    अचानक हमला कर सकता है चीन, जवाबी हमले के लिए तैयार है ताइवान

    Tue Mar 7 , 2023
    नई दिल्ली: एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच ताइवान और चीन के बीच माहौल गरमाता दिख रहा है. दोनों देश एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं. चीन जहां आक्रमक रुख अपनाये हुए है वहीं ताइवान जवाबी हमला करने की चेतावनी दे रहा है. ऐसे तनावपूर्ण माहौल में ताइवान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved