img-fluid

पाकिस्‍तान के मंत्री सनाउल्लाह का दावा, गिरफ्तारी से बचने पड़ोसी के घर में कूदे इमरान

March 07, 2023

लाहौर (Lahore) । पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों आर्थिक संकट (Economic Crisis) के साथ ही सियासी संकट का सामना भी कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इमरान को गिरफ्तार कर 7 मार्च तक कोर्ट में पेश करना है. वहीं, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने कहा कि इमरान गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी के घर में कूद गए थे.

वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने घोषणा की है कि बुधवार यानी 8 मार्च को लाहौर में ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी हिस्सा लेंगे. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले करोड़ों रुपए के डिप्लोमेटिक तोहफों को बेचकर उनसे मिले पैसे अपने पास रख लिए थे.


पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए एक दिन पहले अपने पड़ोसी के घर कूद गए थे. इस्लामाबाद पुलिस के बाद सनाउल्लाह ने ये बयान दिया है. दरअसल, इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर पहुंची थी, लेकिन इमरान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. हालांकि इमरान को गिरफ्तार कर 7 मार्च तक कोर्ट में पेश करना है.

सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान को गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस उनके घर गई तो पुलिस टीम को भारी हंगामे और नाटक का सामना करना पड़ा. अफवाहें हैं कि इमरान गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पड़ोसी के घर में कूद गए. थोड़ी देर बाद वह कहीं से सामने आए और एक बहुत बड़ा भाषण दिया.

मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती है, तो यह एक उचित रणनीति नहीं थी. पुलिस उन्हें अदालत के आदेशों के बारे में सूचित करने के लिए वहां गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सनाउल्लाह ने इमरान खान पर अपने अधिकार का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

सनाउल्लाह ने कहा अगर अदालत इमरान खान को बरी कर देती है, तो हम इसे स्वीकार करेंगे. उन्हें अरेस्ट करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. लेकिन उन्हें कोर्ट के समक्ष अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए.

Share:

वाहनों की खुदरा बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 17 लाख पार, आगे भी तेजी की उम्मीद

Tue Mar 7 , 2023
नई दिल्ली। मजबूत मांग के दम पर देश में वाहनों की खुदरा बिक्री में फरवरी, 2023 के दौरान दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 17,75,424 इकाई पहुंच गई। हालांकि, यह बिक्री कोरोना पूर्व स्तर यानी फरवरी, 2020 के मुकाबले 8 फीसदी कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved