काठमांडू (Kathmandu)। नेपाल (Nepal) ने आईसीसी विश्व कप क्रिकेट लीग 2 (ICC World Cup Cricket League 2) में यूएई (UAE) पर अपनी पहली जीत हासिल किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में नेपाल की टीम ने 42 रन से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने आठ विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम 45 ओवर में 287 रन पर ही सिमट गई। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 3-3 विकेट लिए जबकि संदीप लामिछाने, करण केसी और आरिफ शेख को 1-1 विकेट मिला।
नेपाल ओर से भीम सरकी ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। आरिफ शेख ने नाबाद 43 रन और संदीप लामिछाने ने 27 रन बनाए।
इस जीत के साथ, नेपाल आईसीसी विश्व कप क्रिकेट लीग-2 में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। नेपाल के कुल 32 अंक हैं। यदि नेपाल कम से कम तीसरे स्थान पर पहुंच जाता है, तो वह विश्व कप क्वॉलीफायर में खेलने के योग्य हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved