img-fluid

दवा व्यापारी के यहां से 60 लाख की सोने की ईंट भी हो चुकी है चोरी

March 06, 2023

नौकरानी तीन दिन के रिमांड पर कुछ और माल बरामद
इंदौर । अनूप नगर क्षेत्र (Anoop Nagar area) में दवा व्यापारी (drug dealer) के घर से चोरी (theft) करने वाली जिस नौकरानी (maid) को पुलिस (police) ने पकड़ा है वह पहले भी वारदात (incident) कर चुकी है । उसे तीन दिन के रिमांड पर उसे लिया गया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले छोटा सराफा के दो ज्वेलर्स से भी पुलिस आज माल बरामद करेगी। पुलिस ने अब तक 15 लाख का माल बरामद कर लिया है।


पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी मोहित खंडेलवाल निवासी अनूप नगर (Anoop Nagar) के यहां एक वर्ष पूर्व भी दीपावली की रात चोरी हुई थी, उनके देवास नाका स्थित गोडाउन जहां दीपावली की पूजा में रखी गई 60 लाख रुपये मूल्य की सोने की ईंट चोरी चली गई थी। इस मामले में अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। टीआई अजय वर्मा के मुताबिक वही चोरी का माल खरीदने वाले छोटे सराफा के दो व्यापारियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। एमआइजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक कारोबारी खंडेलवाल के घर से 1 साल के दौरान उनके यहां कार्यरत नौकरानी काजल पति राहुल यादव निवासी शंकर बाग कॉलोनी ने 20 लाख से अधिक का माल चुराया था। ज्वेलर्स प्रकाश पिता मोतीलाल तथा किशनलाल पिता मोतीलाल को भी मुलजिम बनाया जाएगा, जिन्होंने चोरी का माल खरीदा था। पुलिस महिला को आज उन दुकानों पर भी ले जाएगी, जहां उसने चुराया गया माल बेचा था।

Share:

केरल के मुख्यमंत्री साबित कर रहे कि वह 'धोती में मोदी' हैं', जानें कांग्रेस नेता ने क्यों कही ये बात?

Mon Mar 6 , 2023
नई दिल्ली। केरल में एशियानेट न्यूज कार्यालय पर हुई पुलिस की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री पी विजयन विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। रविवार को कांग्रेस नेता वीडी सतीशन ने मुख्यमंत्री पर जमकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री साबित कर रहे हैं कि वह ‘धोती में मोदी’ हैं। जो मोदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved