img-fluid

2 हजार पहुंचे राजवाड़ा देखने

March 06, 2023

  • सप्ताहांत पर राजबाड़ा रहा पर्यटकों से गुलजार…
  • मिनी म्यूजियम के लिए विभाग ने शुरू किए प्रयास

इंदौर (Indore)। सजकर तैयार हुए नए-नवेले राजबाड़ा (New Rajbada) को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सप्ताहांत पर दो दिन यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 2 हजार से ज्यादा थी। हालांकि, फिलहाल यहां का मिनी म्यूजियम बंद होने से पर्यटकों की मांग आ रही है कि उसे फिर शुरू किया जाए।

1 मार्च से राजबाड़ा में पर्यटकों का सशुल्क प्रवेश शुरू किया गया था, जिसके बाद से अब तक हजारों की संख्या में यहां पर्यटक पहुंच चुके हैं। शनिवार और रविवार को यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 2 हजार से ज्यादा रही है। इससे पहले का आंकड़ा भी हर दिन 900 के पार रहा है। इसमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे हैं। यहां आने वालों में परिवार की संख्या काफी है।


मिनी म्यूजियम लेगा बड़ा आकार
राजबाड़ा में बना मिनी म्यूजियम भी जीर्णोद्धार के वक्त बंद कर दिया गया था। अब राजबाड़ा के निखरने और पर्यटकों के लिए खुलने के बाद इसे फिर से शुरू करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है। पुरातत्व विभाग इस बार इस म्यूजियम को विस्तारित और बड़ा करने के प्रयास में है। विभाग के राजबाड़ा प्रभारी डीपी पांडे ने बताया की मुंबई से आर्किटेक्ट ने आकर मिनी म्यूजियम के बनने वाले हिस्से को देख डिजाइन पर काम करना शुरू कर दिया है। अगले 5 महीने में राजबाड़ा में मिनी म्यूजियम थोड़े विस्तारित रूप में दर्शकों को देखने को मिलेगा।

Share:

अडानी ग्रुप के साथ LIC के अधिकारियों की मीटिंग, जानिए क्‍या निकला नतीजा!

Mon Mar 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अमेरिकी वित्तीय रिर्सच कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी। रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप (fraud charges) लगाए गया हैं, हालांकि, अडाणी समूह ने आरोपों को खारिज कर दिया है, हालांकि अब मामला कोर्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved