जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) में रविवार शाम को अचानक एक वार्ड में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, ये आग अस्पताल के वार्ड नंबर 14 (Ward No. 14) में लगी है। आग लगने के बाद वार्ड के चारों तरफ धुआं फैल गया। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही मेडिकल अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गया। आग बुझा दी गई है। लेकिन, अभी पूरे वार्ड में चारों तरफ धुआं ही धुआं है। कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved