उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार (state government) के खिलाफ बढ़ती महंगाई (rising inflation) और गैस सिलेंडरों (gas cylinders) की कीमत में वृद्धि को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया (City Congress President Ravi Bhadauria) के नेतृत्व में टॉवर चौक पर महंगाई की शवयात्रा निकाली (funeral procession) गई। इस शवयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता गैस सिलेंडरों को हार पहनाकर बैलगाड़ी में सवार हुए। फिर झांझ-मंजीरे बजाते हुए सरकार के रैली निकाली।
टॉवर चौक से निकली महंगाई की शवयात्रा शहीद पार्क, पुलिस कंट्रोल रूम, देवास रोड़ और प्रियदर्शनी चौराहा होते हुए दोबारा टॉवर चौक पर पहुंची। इसके बाद यहां महंगाई का पुतला दहन किया गया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ संज्ञान लेने की मांग की।
प्रदर्शन में शिरकत करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में भयंकर रूप से महंगाई बढ़ रही है। जहां जनता रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि होने से पहले से ही महंगाई से जूझ रही थी। इस बीच मार्च महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा होने से कीमत अब सिलेंडर 1,162 रुपये का हो गया। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार पर बढ़ती महंगाई भारी पड़ रही है। लगातार बढ़ती महंगाई व रसोई गैस के दाम बढ़ने से रसोई संभालने वाली महिलाएं परेशान हैं। साथ ही खाद्य तेल, किराना सामग्री, दाल मसाले, सब्जियां और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में रसोई का बजट बिगड़ना स्वाभाविक है।
वहीं, प्रदर्शन में शामिल हुईं महिलाओं ने बताया कि सरकार गैस का दाम कम करने के बजाए लगातार बढ़ा रही है। ऐसे में घर-परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की है कि केंद्र सरकार पर अंकुश लगाएं और आम जनता को राहत दिलाने का कार्य करें। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आमजन और खास करके महिलाओं ने भाजपा सरकार की ओर से लगातार की जा रही महंगाई में बढ़ोत्तरी की भर्त्सना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved