• img-fluid

    कभी भी गिरफ्तार हो सकते है इमरान खान, घर पहुंची पुलिस

  • March 05, 2023


    इस्लामाबाद।
    पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस्लामाबाद पुलिस (islamabad police) उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंच गई है। मामले को देखते हुए इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के पदाधिकारियों मे सभी सदस्यों को उनके घर पर पहुंचने के लिए कहा है।

    पाकिस्तानी सरकारी समाचार एजेंसी जियो न्यूज की ओर से बताया गया है कि इस्लामाबाद पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर में जमान पार्क स्थित आवास पर रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ पहुंची। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले एक कोर्ट ने तोशखाना मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोप है कि वह अदालत में पेश नहीं हुए थे।

    इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इमरान खान की संभावित गिरफ्तारी को रोकने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से फौरन उनके आवास पर पहुंचने की अपील की है। सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि सभी कानूनी आवश्यकताएं पूरी होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा।


    इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास स्थिति को गंभीर रूप से खराब कर देगा। उन्होंने कहा कि मैं इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें। समझदारी से काम लें।

    बता दें कि इमरान खान पर अवैध रूप से तोशखाना नामक राज्य डिपॉजिटरी से प्राप्त उपहारों को बेचने का आरोप लगाया गया था। उन्हें पिछले हफ्ते मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। उनके वकीलों ने कहा था कि वे वारंट रद्द करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गिरफ्तारी वारंट में इमरान खान को हिरासत में लिए जाने के बाद 7 मार्च तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानी न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद के महानिरीक्षक ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक आदेश जारी किया है कि इमरान खान को आज गिरफ्तार किया जाए।

     

    Share:

    '56 दुकान' का रेडियो स्टेशन शुरू, संगीत के साथ बताया जाएगा इंदौर का इतिहास

    Sun Mar 5 , 2023
    इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर (Indore) शहर पूरी दुनिया में फूड हब (food hub) के तौर पर मशहूर है. दूर-दूर से लोग खाने का स्वाद (taste of food) लेने के लिए इंदौर आते हैं. इंदौर के खाने की बात हो और 56 दुकान (56 Dukan) बाजार की बात न हो ऐसा तो संभव ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved