img-fluid

एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है पीआईयू

March 05, 2023


नई दिल्ली । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर (On Expressway and National Highway) टोल टैक्स बढ़ाने की (To Increase Toll Tax) तैयारी कर रही है (Is Preparing) । इसके तहत 1 अप्रैल से एनएचएआई टोल दरों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है।


गौरतलब है कि वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसमें अब 10 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। 25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से इन्हें लागू किए जाने की संभावना है। कार और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में 5 फीसदी की वृद्धि होगी, भारी वाहनों के टोल टैक्स में 10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

गौरतलब है कि एक्सप्रेस वे पर वर्तमान समय में लगभग 20 हजार वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन हो रही है। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में एक्सप्रेस वे पर लगभग 50 से 60 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरने लगेंगे।

Share:

मध्य प्रदेश के हाथ नहीं लग पाया ईरानी कप, रेस्ट ऑफ इंडिया ने 238 रन से हराया

Sun Mar 5 , 2023
डेस्क: हर साल पिछली बार की रणजी चैंपियन टीम और ‘रेस्ट ऑफ इंडिया’ के बीच खेले जाने वाला ईरानी कप इस बार भी ‘रेस्ट ऑफ इंडिया’ के हाथ लगा. ‘रेस्ट ऑफ इंडिया’ की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 के चैंपियन मध्य प्रदेश को ईरानी कप में 238 रन से शिकस्त दी. पिछली बार भी ‘रेस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved