img-fluid

कल सुबह इंदौर की सडक़ों पर यातायात संभालेंगी महिला पुलिसकर्मी

March 05, 2023

पिछले साल भी की थी पुलिस ने ये पहल

इन्दौर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) के मौके पर कल सुबह इंदौर की सडक़ों पर यातायात की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालती नजर आएंगी। पूरे प्रदेश के लिए भोपाल मुख्यालय से कल इस पहल के लिए आदेश जारी हुए हंै। 8 मार्च को होली के चलते इस बार 6 मार्च को विभाग ये पहल कर रहा है।


इंदौर में सुबह 9 बजे से चौराहों पर महिला पुलिसकर्मी ना केवल यातायात संभालते, बल्कि नियम तोड़ते वाहन चालकों को समझाइश देते भी नजर आएंगी। विभाग ने पिछले साल भी महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए, महिलाओं के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ये पहल की थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात महेशचंद जैन ने बताया कि कल चौराहों पर यातायात संभालने के लिए महिला पुलिस आरक्षक से लेकर अधिकारी रैंक की महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी। ये सभी हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करने, रेड लाइट जम्प ना करने की समझाइश देने के साथ ही नियम तोडऩे वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी करेंगी। इंदौर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर 50 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी नजर आएंगी।  इस मौके पर प्रदेश के कई शहरों में नुक्कड़ नाटक, बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर-पेम्पलेट का वितरण जैसे कार्यक्रम चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। इंदौर में भी सिी तरह की पहल की जाएगी।

Share:

जोधपुर से आया था मूसेवाला के पिता को धमकी भरा ई-मेल! राजस्थान रवाना हुई पंजाब पुलिस

Sun Mar 5 , 2023
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता और सलमान खान को 25 अप्रैल से पहले मारने की धमकी मिलने के मामले की जांच के लिए पंजाब की मानसा पुलिस की दो टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई है. ईमेल के जरिये मिली धमकी को लेकर सिद्धूमूसेवाला के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved