• img-fluid

    फेसबुक ने लॉन्‍च की नई सुविधा, अब 90 सेकेंड तक की रील्स बना सकेंगे FB यूजर्स

  • March 05, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने यूजर्स के लिए नई सुविधा को जारी कर दिया है। कंपनी ने नए क्रिएटिव एक्सप्रेशन (Creative Expression) फीचर्स को लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब फेसबुक पर यूजर्स 90 सेकेंड तक की FB रील्स को अपलोड कर सकेंगे। बता दें कि पहले फेसबुक पर केवल 60 सेकेंड तक की रील्स को अपलोड करने की लिमिट थी। साथ ही क्रिएटर अब इंस्टाग्राम (instagram now) की तरह अपनी मेमोरी से आसानी से “रेडी-मेड” रील भी बना सकते हैं।

    इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा फेसबुक
    कंपनी ने फेसबुक पर अपने “मेटा फॉर क्रिएटर्स” अकाउंट से यह घोषणा की। कंपनी ने कहा कि अब फेसबुक यूजर्स एफबी रील्स में 90 सेकेंड तक की वीडियो को अपलोड कर सकेंगे, जो कि पहले केवल 60 सेकंड तक सीमित थी। कंपनी ने कहा कि क्रिएटर अब अपनी ‘मेमोरी’ से आसानी से “रेडी-मेड” रील भी बना सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं।

    कंपनी ने एक नया “ग्रूव्स” फीचर भी पेश किया जो ऑटोमेटिक रूप से यूजर्स के वीडियो में स्पीड को गाने की ताल पर एलाइन और सिंक करता है। नए “टेम्पलेट्स” टूल के साथ, यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बना सकते हैं। बता दें कि यह फीचर्स पहले से ही मेटा के फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए उपलब्ध हैं। अब इन्हें फेसबुक यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    मशीन लर्निंग मॉडल पर काम कर रहा मेटा
    बता दें कि पिछले महीने ही मेटा ने घोषणा की थी कि कंपनी रील्स क्रिएटर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल पर काम कर रही है। इस मॉडल का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में अधिक पारदर्शिता प्रदान करने के लिए फेसबुक ‘Why am I seeing this ad?’ को अपडेट कर रहा है।


    इसकी मदद से कंपनी विज्ञापनों को डिस्ट्रीब्यूट करने और उनका सिलेक्शन करने में मदद लेने वाली है। कंपनी ने कहा कि टूल यह बताएगा कि हमारी तकनीकों पर आपकी गतिविधि मशीन लर्निंग मॉडल को कैसे सूचित कर सकती है जिसका उपयोग हम आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए करते हैं।

    कैसे बनाएं फेसबुक रील?
    फेसबुक पर भी इंस्टाग्राम की तरह ही रील बनाई जा सकती है। इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस पर फेसबुक एप ओपन करना है। अब एप पर आपको रूम्स, ग्रुप और लाइव सेक्शन जैसे ऑप्शन मिलते हैं। सबसे आगे आपको Reel लिखा दिख जाएगा। रील पर क्लिक करें और अपने डिवाइस के कैमरे की मदद से वीडियो बनाएं।

    आप पहले से बनी वीडियो को भी स्टोरेज या गैलरी से एड कर सकते हैं। अब म्यूजिक आइकन पर क्लिक करके वीडियो में म्यूजिक लगा लें और डिस्क्रिप्शन लिखकर इसे शेयर कर दें। जानकारी के लिए बता दें कि जो रील्स आप फेसबुक पर अपलोड करते हैं उसे आप गैलरी में सेव और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    Share:

    US ने पाकिस्तान की 37 कंपनियों को काली सूची में डाला

    Sun Mar 5 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। अमेरिका (US) ने पाकिस्तान (Pakistan) की 37 कंपनियों को काली सूची (Black list) में डाल दिया है। अमेरिका (US) ने यह अहम कदम इस्लामाबाद की मिसाइल और परमाणु गतिविधियों (nuclear and nuclear activities) में कथित संलिप्तता सामने आने के बाद उठाया है। पाकिस्तान (US) की इन सभी कंपनियों के नामों को अमेरिका द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved