• img-fluid

    राष्ट्रपति मुर्मू ने MP की तीन महिलाओं को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से किया सम्मानित

  • March 04, 2023

    भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मध्यप्रदेश की दो जल योद्धाओं अनिता चौधरी (Anita Chowdhary) और गंगा राजपूत (Ganga Rajput) को जल संरक्षण में विशिष्ट योगदान (Special contribution in water conservation) के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया। शनिवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में हुए अलंकरण समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए गए। ग्राम सरपंच नीतू परिहार को भी स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 प्राप्त हुआ। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

    छिंदवाड़ा जिले की जलसखी अनिता चौधरी को जल जीवन मिशन में पाइप जलापूर्ति के ऑपरेशन्स तथा मेंटेनेंस श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। उनके प्रयासों से जिले का ग्राम गढ़मऊ हर-घर-जल ग्राम घोषित हुआ है। छतरपुर जिले की जलयोद्धा गंगा राजपूत को राष्ट्रीय जल मिशन के तहत पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ग्राम भोयरा की महिलाओं को जागरूक बना कर लोकभ्रांतियों को दूर करते हुए चंदेलकालीन तालाब को जीवित करने में विशेष योगदान दिया है।


    ग्वालियर जिले की सरपंच नीतू परिहार को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत पुरा बनवार को ओडीएफ प्लस आदर्श ग्राम बनाने में असाधारण योगदान दिया है। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय जल मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण में विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और विश्वेश्वर टुडू भी उपस्थित थे।

    Share:

    रूस के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने में मदद करने वाले साइंटिस्ट एंड्री बोटिकोव की हत्या

    Sat Mar 4 , 2023
    मास्को । रूस के लिए (For Russia) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पुतनिक वी (Sputnik V) बनाने में मदद करने वाले (Helping to Make) साइंटिस्ट (Scientist) एंड्री बोटिकोव (Andrey Botikov) की हत्या कर दी गई (Was Murdered) । वह गुरुवार को रूस की राजधानी मास्को में मौजूद अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए । रूसी मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved