मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। अक्षय (Akshay Kumar) ने लगातार 5 फिल्में फ्लॉप दी हैं। ऐसे में इस वक्त उनके फैंस उनसे नाराज हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfi) रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद दयनीय स्थिति में नजर आई। फिल्म को अक्षय कुमार के पूरे करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप घोषित किया गया था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस दौरान अक्षय कुमार सिनेमा से दूर एंटरटेनमेंट टूर पर विदेश में स्टेज पर डांस करते नजर आए। अक्षय कुमार इन दिनों अपने एंटरटेनमेंट टूर के लिए अमेरिका में हैं। अक्षय के साथ उस टूर पर गई हसीनाओं की बात करें तो इसमें सोनम बाजवा, नोरा फतेही, दिशा पटानी, मौनी रॉय समेत कई अन्य शामिल हैं। इस बीच इस दौरे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार अमेरिका में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में अक्षय कुमार घाघरा पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय के साथ नोरा भी नजर आ रही हैं। दोनों सितारे एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में नोरा फतेही और अक्षय कुमार फिल्म ‘सेल्फी’ के गाने ‘मैं खिलाड़ी..तू अनाड़ी..’ पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। एक तरफ जहां इस वीडियो में अक्षय कुमार के डांस परफॉर्मेंस से उनके फैन्स हैरान हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ नेटिजन्स अक्षय कुमार का मजाक उड़ा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved