नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत में 97 दिनों के बाद कोरोना के 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,686 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, देश में 334 नए मामलों ने एक बार फिर लोगों और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,775 हो गई है। बीते 24 घंटे में दो मौतें महाराष्ट्र और एक केरल में दर्ज की गई। देश में अब तक 4.46 करोड़ (4,46,87,496) लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,54,035 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved