img-fluid

21 मंजिला आईटी पार्क बनाने में चार कंपनियों ने ली रुचि

March 04, 2023

390 करोड़ रुपए का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ढाई साल में लेगा आकार

इंदौर। शहर में आईटी कंपनियों की बढ़ती आमद के बीच आईटी पार्क-3 प्रोजेक्ट का काम अगले दो-तीन महीनों में शुरू करने की तैयारी तेजी से हो रही है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने जी प्लस 21 मंजिला आकार का विशाल आईटी पार्क बनाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे, जो आ गए हैं। चार कंपनियों ने आईटी पार्क-3 बनाने में रुचि ली है। फिलहाल कंपनियों की तकनीकी निविदाएं खोली गई हैं और अगले हफ्ते तक वित्तीय निविदाएं खोलने की भी तैयारी है।


तीसरा आईटी पार्क पूर्वी रिंगरोड स्थित क्रिस्टल आईटी पार्क के पीछे स्थित साढ़े तीन से चार एकड़ जमीन पर आकार लेगा। एमपीआईडीसी ने आईटी पार्क की लागत करीब 390 करोड़ रुपए आंकी है। वित्तीय निविदाओं में जो कंपनी सबसे कम दरों में तय मानकों के हिसाब से काम करने का प्रस्ताव देगी, उसे निर्माण का जिम्मा सौंपा जाएगा। अफसरों का कहना है कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसके तैयार होने पर इंदौर में जगह तलाश रही आईटी कंपनियों को बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अपने ऑफिस शुरू करने का विकल्प मिलेगा। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना ने बताया कि अक्सर आईटी कंपनियों के प्रतिनिधि आफिस शुरू करने के लिए एमपीआईडीसी से संपर्क साधते हैं, लेकिन फिलहाल कोई बिल्डिंग तैयार नहीं है। एक्सेंचर और परसिस्टेंट जैसी कंपनियां भी ऑफिस स्पेस लेने आई थीं, लेकिन फिर उन्हें निजी रूप से बिल्डिंगों के इंतजाम कर ऑफिस शुरू करना पड़े। इसी कारण जी प्लस 21 आकार का विशाल आईटी पार्क बनाने की तैयारी हो रही है। जिस कंपनी को यह काम सौंपा जाएगा, उसे वर्कऑर्डर मिलने के बाद 30 महीने (ढाई साल) के भीतर भव्य इमारत बनाकर तैयार करना होगी। यह भविष्य में इंदौर आकर काम शुरू करने वाली बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों को बेहतर विकल्प देगा।

चौथा आईटी पार्क भी कतार में, अगले  हफ्ते उसके भी टेंडर खुलेंगे

एमपीआईडीसी ने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में चौथा आईटी पार्क बनाने की भी तैयारी कर ली है। अगले हफ्ते उसके टेंडर भी खोले जाएंगे। 40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह आईटी पार्क जी प्लस 8 आकार का होगा। वहां छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां अपने ऑफिस खोल सकेंगी। जो कंपनी इसके निर्माण का ठेका लेगी, उसे वर्कऑर्डर के बाद 18 महीने में बिल्डिंग बनाकर तैयार करना होगी।

Share:

मंडी से कैफे बंद कर घर जा रहे युवकों को चाकू मारकर लूटा..

Sat Mar 4 , 2023
सुबह-सुबह लूट की वारदात, हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर इन्दौर।  आज सुबह मंडी (Mandi) से कैफे (Cafe) बंद कर घर लौट रहे तीन युवकों को बदमाशों ने चाकू मारकर लूट लिया। आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं लगी है, पुलिस (Police) उनकी तलाश में लगी हुई है। प्रथम राठौर निवासी द्वारकापुरी, उसका साथी सचिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved