इन्दौर (Indore)। कल पीथमपुर (Pithampur) पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) से मिलने शहर कांग्रेस के तीनों दावेदार उनके आगे-पीछे घूमते रहे, लेकिन कमलनाथ ने उनसे केवल औपचारिक भेंट (formal meeting) की। बाकलीवाल और बागड़ी (Bakliwal and Bagdi) दोनों हेलीपेड पर पहुंच गए थे तो गोलू मंच पर उनका इंतजार करते रहे, उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भी थे। कई इंदौरी नेता भी कमलनाथ का मुंह दिखाने पीथमपुर पहुंचे थे।
पीथमपुर नगर पालिका परिषद का कल शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह था। इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पीथमपुर के प्रमुख व्यापारियों से भी मिले और मीडिया से भी मुखातिब हुए। पीथमपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस नेता निर्मल मेहता को प्रभारी और इंदौर के अमन बजाज को सहप्रभारी बनाया था।
यहां बालमुकुंद गौतम और कुलदीप बुंदेला के दोनों गुटों में सामंजस्य बिठाकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तय किया गया था। शपथ विधि समारोह के पहले ही कई इंदौरी नेता कमलनाथ से मिलने पहुंच गए थे, लेकिन कमलनाथ ने उनसे ज्यादा बात नहीं की। हेलीपेड पर पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और होल्ड किए गए अध्यक्ष अरविन्द बागड़ी उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें कुछ खास तवज्जो नहीं मिली और कमलनाथ हाथ जोडक़र कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं तीसरे दावेदार गोलू अग्रिहोत्री नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ मंच पर ही मौजूद रहे। उन्होंने भी कमलनाथ से मिलने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं रहे। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के मामले में जल्द ही फैसला होना है और तीनों ही दावेदार कमलनाथ से मिलना चाहते थे, लेकिन उनकी मुलाकात औपचारिकता में ही बंधकर रह गई और कमलनाथ वहां से उदयगढ़ के लिए रवाना हो गए। इनके अलावा कमलनाथ से मिलने शेख अलीम, सच सलूजा, संतोष गौतम, प्रेम खड़ायता, सोनिया शुक्ला, सादिक खान, अयाज बेग भी पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved