img-fluid

आमलकी एकादशी का व्रत आज, इस तरह करें पूजा, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा

March 03, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) या कहें आंवले की एकादशी , इस दिन भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा होती है. फाल्गुन मास (Phalgun month) में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को आमलकी एकादशी भी कहा जाता है. उदयातिथि के अनुसार इस बार आमलकी एकादशी व्रत 3 मार्च यानि आज रखा जाएगा. एकादशी की तिथि विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है. इस दिन घर में आंवले का वृक्ष लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि आज के दिन आंवले का पेड़ लगाने से कारोबार फलता-फूलता है और करियर में तरक्की मिलती है.

एकादशी का व्रत सभी व्रतो में कठिन और श्रेष्ठ
पौराणिक मान्यता (mythology) के अनुसार एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. महाभारत के समय स्वंय भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर और अर्जुन (Dharmaraja Yudhishthira and Arjuna) को इस व्रत के महामात्य के बारे में बताया था. एकादशी का व्रत सूर्य उदय के बाद प्रारंभ किया जाता है और द्वादशी की तिथि पर इसका पारण किया जाता है आज आमलकी एकादशी है, पंचांग के अनुसार आज प्रात: 9 बजकर 14 मिनट पर एकादशी की तिथि समाप्त हो रही है.


आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी, इस दिन करें ये काम
आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भोलनाथ और पार्वती माता को गुलाल रंग अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं, और घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

आमलकी एकादशी के दिन पीली चीजों का दान करें
आमलकी एकादशी के दिन पीली चीजों का दान करना चाहिए , इस दिन केला, केसर या हल्दी का दान करना उत्तम माना जाता है. साथ ही आंवले का भी दान करना चाहिए. इन चीजों के दान से पुण्य फल मिलता है.

आमलकी एकादशी पर इन चीजों का दान भाग्य को चमकाएगा.
एकादशी तिथि के लगते ही एकादशी का व्रत शुरु हो जाता है इस दिन विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. जो लोग इस दिन व्रत करते है या पीली चीजों का दान करते हैं उनको धन-धान्य की प्राप्ति के साथ-साथ श्री हरि विष्णु भगवान का आशीर्वाद भी मिलता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

ग्रीस में ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हुई

Fri Mar 3 , 2023
एथेंस (Greece)। मध्य ग्रीस (Central Greece) में तीन दिन पहले बुधवार को एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी (passenger train and goods train) के बीच हुई टक्कर (Collision) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। हेलेनिक फायर सर्विस (Hellenic Fire Service) ने यह जानकारी दी। यह हादसा एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved