img-fluid

54 फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाले भाजपा के इकलौते नेता हैं गोपाल भार्गव

March 23, 2023

  • आठवीं बार से विधायक, हर बार आधे से ज्याद वोट लेकर जीतते हैं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने 2023 में चुनावी फतह करने के लिए बूथ पर 51 फीसदी वोट जुटाने का लक्ष्य रखा है। जिससे पार्टी चुनाव में आसानी से जीत सके। भाजपा के इस सूत्र पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक गोपाल भार्गव पिछले 38 साल से अमल करते आ रहे हैं। भार्गव लगातार आठवीं बार से विधायक हैं और हर बार 54 फीसदी से ज्यादा वोट पाते आ रहे हैं। उनके जीत के रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें किसी भी चुनाव में 54 फीसदी से कम वोट मिला ही नहीं है। हर चुनाव में इतना वोट पाने वाले भार्गव इकलौते भाजपा नेता हैं।
खांटी बुंदेलखंडी पंडित गोपाल भार्गव 1985 से मप्र विधानसभा के सदस्य हैं। उन्हें पहले विधानसभा चुनाव में 30756 वोट मिले तो जो विधानसभा क्षेत्र के कुल वोट 53628 का 57 फीसदी से है। इसके बाद उन्हें हर विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं के आधे से ज्यादा वोट मिले हैं। खास बात यह है कि 2013 का चुनाव तो गोपाल भार्गव ने बिना चुनाव प्रचार के ही जीता था। चुनाव की घोषणा होने के बाद भार्गव एक दिन के लिए भी अपनी रेहली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए नहीं निकले थे। इसके बावजूद भी भार्गव को क्षेत्र की जनता ने 51 हजार से ज्यादा मतों से जिताकर विधानसभा भेजा था। आठ बार के चुनाव का विश्लेषण करें तो गोपाल भार्गव को 54 फीसदी से लेकर 69 फीसदी तक वोट मिले हैं। मप्र के इतिहास में यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भार्गव पहले विधायक हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के 8 विधानसभा चुनावों में 54 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए हैं। हालांकि भाजपा के अन्य नेताओं ने भी 1 लाख से ज्यादा अंतर से जीत हासिल की है, लेकिन वे एक चुनाव तक ही सीमित रहे है। भाजपा के मौजूदा किसी भी विधायक ने अपने सभी विधानसभा चुनावों में 51 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल नहीं किए हैं।



भार्गव की जीत की बड़ी वजह
यूं तो राजनीतिक जीवन में सभी नेता जनता के लिए काम करते हैं, लेकिन इस मामले में गोपाल भार्गव अन्य नेताओं से अलग हैं। वे अपनी रेहली क्षेत्र की जनता मेंं ‘भैयाÓ हैं। उम्र में छोटा हो या बड़ा लोग उन्हें भैया कहकर ही संबोधित करते हैं। मंत्री की हैसियत से भार्गव को पिछले 19 साल से भोपाल में जो सरकारी आवास है, उसके एक हिस्से में गोपाल भार्गव रहते हैं और दूसरे हिस्से में क्षेत्र की जनता के लिए आवास हैं। उनके घर के दरबाजे 24 घंटे क्षेत्र के लोगों के लिए खुले रहते हैं। उनके सरकारी आवास पर हर समय क्षेत्र का कोई न कोई व्यक्ति बीमारी का इलाज कराने के लिए रहता है। सागर से भोपाल या अन्य शहरों के लिए मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस तैनात रहती है। क्षेत्र के लोगों का मुंबई, हैदाराबाद, दिल्ली से लेकर देश के अन्य शहरों के बड़े अस्पतालों में अपने स्तर पर इलाज करवाया। क्षेत्र में जरूरतमंदों की शादी विवाह से लेकर अन्य सभी दायित्व भार्गव खुद निभाते हैं। खास बात यह है कि इसका उन्होंने राजनीति फायदे के लिए प्रचार-प्रसार नहीं किया है।

Share:

स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी Congress

Thu Mar 23 , 2023
विधायक पटवारी के निलंबन पर गुस्से में कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए सरकार के दबाव में पक्षपात करने के गंभीर आरोप भोपाल। विधानसभ में स्पीकर गिरीश गौतम द्वारा कांगे्रस विधायक जीतू पटवारी पर निलंबन की कार्रवाई करने के बाद से कांग्रेस गुस्से में है। इसके बाद कांग्रेस विधायक आज सदन में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved