img-fluid

विकास यात्रा से तय होगा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

March 02, 2023

जहां विरोध हुआ, वहां के विधायकों से होगी पूछताछ, टिकट भी कटने की संभावना
इन्दौर।  पिछले दिनों निकली विकास यात्रा (Vikas Yatra) के आधार पर संगठन अब विधायकों (MLAs) का रिपोर्ट कार्ड ( Report Card) तैयार कर रहा है। हालांकि विकास यात्राओं (Vikas Yatras) का दारोमदार पार्षदों (Councillors) पर था, लेकिन अधिकांश स्थानों पर विधायकों के विरोध के बाद संगठन चिंता में है। विधायकों से भी पूछताछ की जाना है और कई विधायकों के टिकट (Tickets) पर कैंची चलने की तैयारी भी है।


दो दिन से भोपाल (Bhopal) में संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही थी। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं। फिलहाल बैठक में मंत्रियों, जिलाध्यक्षों को बुलाया गया था। दोनों की अलग-अलग बैठक हुई। जिलाध्यक्षों से हुई चर्चा में संगठन के नेताओं ने विकास यात्रा को लेकर रिपोर्ट मांगी। जहां विकास यात्रा कमजोर रही, वहां के संगठन से जवाब मांगा है। इंदौर में भी सांवेर के एक गांव और देपालपुर के एक गांव में विकास यात्रा को लेकर नाराजगी देखी गई थी। दोनों ही स्थानों पर भाजपा के ही लोगों ने कुछ मामलों को लेकर विरोध कर दिया था। सांवेर में तो कुछ कार्यकर्ताओं के इस्तीफा देने की तैयारी थी, लेकिन संगठन ने उन्हें मना लिया। सूत्रों का कहना है कि विकास यात्रा में विधायकों का प्रदर्शन कैसा रहा, उसको लेकर एक रिपोर्ट कार्ड अलग से बनाया जा रहा है, वहीं उस विधानसभा में सरकार की योजनाओं का कितना फायदा कितने लोगों को मिला, इसकी जानकारी भी तैयार की गई है, ताकि उसे वोट में बदला जा सके। आने वाले समय में संगठन के वरिष्ठ नेता हारी हुई और कमजोर सीटों पर जाकर बैठकें लेने वाले हैं। इसके लिए संगठन जल्द ही कार्यक्रम जारी करने वाला है।

Share:

इस रेलवे स्टेशन पर नहीं सुनाई देगा 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', जानिए अब कैसे मिलेगी ट्रेनों की जानकारी

Thu Mar 2 , 2023
नई दिल्ली: आप जब भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर गए होंगे, तो आपको सबसे पहले ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ इस तरह की आवाज जरूर सुनाई दी होगी. ये आवाज भारतीय रेलवे में कई सालों से ट्रेनों के आवाजाही की जानकारी यात्रियों को बताने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved