• img-fluid

    Umesh Pal Murder: माफिया अतीक के करीबी मोहम्मद हबीब के घर पर चला बुलडोजर

  • March 02, 2023

    बांदा (Banda)। विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले (Umesh Pal murder case) में माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) के करीबियों पर भी शिकंजा कस रहा है। इस मामले के तार बांदा जिले (Banda District) से भी जुड़ रहे हैं। नतीजे में पुलिस ने शहर के गूलर नाका में जफर अहमद (Zafar Ahmed) की तलाश में दबिश दी है। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

    एसपी अभिनंदन के मुताबिक शहर के गूलर नाका निवासी जफर अहमद खान पुत्र मोहम्मद हबीब के चकिया (प्रयागराज) में स्थित घर को पुलिस ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। यह ध्वस्तीकरण विकास प्राधिकरण द्वारा की गई है। प्रयागराज से सूचना मिलने पर यहां पुलिस ने जफर के घर में दबिश दी। वह मौके पर नहीं मिला।


    एसपी ने कहा है कि उनकी तलाश की जा रही है। प्रयागराज में हुई कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस सत्यापन कर रही है। साथ ही हत्याकांड से जुड़े तार को लेकर भी तथ्य खोज रही है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी भारी पुलिस बल ने अलीगंज स्थित ठेकेदार के घर दबिश दी थी।

    हत्याकांड के गवाह की हुई थी हत्या
    आपको बता दें कि चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम स्वचालित हथियार से गोली मार कर हत्या कर दी गई। उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    सुरक्षा में तैनात गनर्स भी मारे गए
    घटना शुक्रवार की शाम 5:15 बजे उस वक्त हुई जब उमेश जिला कचहरी से कार से धूमनगंज स्थित अपने घर पहुंचे थे। घटना के बाद हमलावर बाइक से भाग निकले थे। सुरक्षा में तैनात गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई।

    2005 में हुई थी विधायक की हत्या
    बसपा से विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को धूमनगंज इलाके में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके रिश्तेदार और दोस्त उमेश पाल मुख्य गवाह थे। उमेश ने लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में राजू पाल हत्याकांड की पैरवी की थी। इसी कारण अतीक गिरोह से उनकी खुलेआम दुश्मनी हो गई थी।

    Share:

    इंदौर का भू-माफिया दीपक मद्दा मथुरा से गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

    Thu Mar 2 , 2023
    इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) की टीम ने 1 मार्च रात कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा (Land mafia Deepak Jain alias Dilip Sisodia alias Deepak Madda) को मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो दीपक जैन लंबे समय से उत्तर प्रदेश के मथुरा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved