• img-fluid

    18 की उमर में ग्रेट खली से भी लंबा है UP का सीरज, खुराक इतनी की दावत में नहीं बुलाते लोग

  • March 01, 2023

    हमीरपुर: देश की मिट्टी में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उनको तलाशने और उचित मंच देने की जरूरत होती हैं. ग्रेट खली को कौन नहीं जानता जो एक छोटे से गांव से निकलकर WWE का हिस्सा बने और देश का नाम रोशन किया. ऐसा ही एक खली बुंदेलखंड में तैयार हो चुका है. हमीरपुर जिले में रहने वाले इस खली की उम्र महज 18 वर्ष है लेकिन इसकी लम्बाई 7.2 फुट और वजन 115 किलो है. अपने इस विशालकाय शरीर को लेकर यह युवक खासी चर्चा में है. जो बड़ी ही आसानी से 1 कुन्तल तक का वजन अपने हाथों से उठा लेता है.

    हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नायकपुरवा इचौली गांव के रहने वाले सिपाहीलाल पाल का 18 वर्षीय बेटा सीरज ग्रेट खली से कम नहीं हैं. उसकी लम्बाई 7.2 फुट की है. जिसके चलते उसके घर के दरवाजे छोटे हो चुके है, मिट्टी के बने घर मे रहने वाले सीरज का घर भी अब छोटा पड़ गया है. जिसके चलते उसे अपने घर के अंदर हमेशा झुक कर रहना पड़ता है. चुहले से बनी मोटी मोटी 20 से अधिक रोटी और 1 किलो चावल उसकी एक बार की खुराक है, और उसकी यही खुराक उसके परिजनों की चिंता का कारण बन गयी है.


    सीरज की माने तो वो अपनी मां के हाथ से बनी 20 रोटी ,1 किलो चावल, सब्जी, दाल खाता है और 2.5 लीटर दूध एक समय में पी जाता है, अधिकतर दिन वो सिर्फ शाकाहारी खाना खाता है क्योंकि उसकी खुराक के चलते 5 किलो मीट भी कम पड़ जाता है, गरीब परिवार में जन्म लेने के कारण वो अक्सर आधे पेट भोजन करता है,और उसकी खुराक के चलते गांव के लोग अपने यहां किसी भी दावत में नहीं बुलाते हैं, 2019 में हाईस्कूल पास करने के बाद वो आर्मी में जाना चाहता है, क्योंकि उसका परिवार बहुत गरीब है. उसके पिता सिपाही लाल के पास 5 बीघा जमीन है और उसकी मां श्याम देवी उसके लिए खाना नहीं बना पाती है.

    2004 में जन्मे सीरज ने आर्मी की तैयारी शुरू की और डेली 10 किमी दौड़ना शुरू किया. जिससे उसे सामान्य से ज्यादा भूख लगने लगी, पहले वो 5-6 रोटी खाता था. अब उसे हमेशा भूख का अहसास होता रहता था और उसकी लम्बाई भी बढ़ने लगी अब उसकी लम्बाई 7.2 फुट की हो चुकी है. और यही लम्बाई उसकी दूसरी समस्या भी बन गई हैं अब उसकी नाप के न तो जूते चप्पल मिलते हैं और न ही कपड़े, घर में उसकी नाप कि कोई चारपाई नहीं हैं मजबूरन उसके पिता ने सीराज के लिए आठ फुट लंबा तखत बनवाया है.

    Share:

    केजरीवाल ने कैबिनेट में शामिल करने के लिए आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम एलजी को भेजे

    Wed Mar 1 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कैबिनेट में शामिल करने के लिए (For Inclusion in the Cabinet) पार्टी के दो नेताओं (Two Party Leaders) आतिशी और सौरभ भारद्वाज (Atishi and Saurabh Bhardwaj) के नाम (Names) उपराज्यपाल वीके सक्सेना को (To LG VK Saxena) भेजे (Sent) । आम आदमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved