img-fluid

आर अश्विन बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, जेम्स एंडरसन से एक हफ्ते में छिना ताज

March 01, 2023

डेस्क: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. आर अश्विन ने बुधवार को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस मुकाम को हासिल किया. अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ा. एंडरसन पिछले हफ्ते ही नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचे थे लेकिन अब अश्विन ने इसपर बादशाहत कायम कर ली है. आर अश्विन 864 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं जेम्स एंडरसन के 859 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.


बता दें आर अश्विन 2015 में पहली बार नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने थे. 2016 में भी उन्होंने इस पोजिशन को रिटेन किया था. अश्विन के अलावा भारत के दो गेंदबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में जलवा बिखेरा है. जसप्रीत बुमराह चौथे और रवींद्र जडेजा 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दोनों एक-एक स्थान ऊपर आए हैं. बता दें टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पहले स्थान पर रवींद्र जडेजा का राज कायम है.

Share:

वाराणसी की तरह अब कोलकाता में भी गंगा आरती, CM ममता 2 मार्च को करेंगी उद्घाटन

Wed Mar 1 , 2023
कोलकाता: वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर अब कोलकाता में भी गंगा आरती होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कोलकाता के बाजेकदमतला घाट पर इसकी शुरुआत करेंगी. पिछले साल, मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी में गंगा आरती देखी थी. अपनी वापसी पर उन्होंने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved