img-fluid

Holi 2023: सपने में होली खेलते हुए देखना शुभ या अशुभ, जानें यह किस बात का करता है संकेत

March 01, 2023

डेस्क: रात को सोते समय अक्सर लोग सपनों की एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाते हैं, जहां पर उनका कोई भी वश नहीं चलता है. इन सपनों में कुछ सपने आपको खुशी देने वाले तो कुछ आपके मन को चोट पहुंचाने वाले होते हैं तो कभी कुछ ऐसे अजीबोगरीब सपने आते हैं, जिसे देखने के बाद आप उससे मिलने वाले संकेत या फिर कहें फल को लेकर परेशान हो जाते हैं. इन दिनों रंग और उमंग से जुड़े होली पर्व को लेकर हर तरफ तैयारी चल रही है. ऐसे में यदि रात को होली खेलते हुए कोई सपना दिखाई दे तो आखिर उसका क्या संकेत होता है. आइए ऐसे ही सपनों के मतलब को विस्तार से जानते हैं.

होली के सपने का मतलब क्या होता है
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप लोगों को होली खेलते हुए पाते हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में कुछ न कुछ शुभ होने वाला है. होली के ऐसे सपने को एक अच्छा संकेत माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा सपना जीवन में कुछ न कुछ गुडलक लेकर आता है. लेकिन यदि आप खुद को होली खेलते हुए पाते हैं तो आपको आने वाले समय के लिए सचेत हो जाना चाहिए. ऐसा सपना शुभ नहीं माना जाता है.


किस कलर के दिखने से चमकती है किस्मत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किसी खास रंग से होली खेलते हुए देखने को लेकर अलग-अलग मायने होते हैं. जैसे यदि आप सपने में लोगों को पीले रंग से होली खेलते हुए पाते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपके जीवन से तमाम बड़ी परेशानियां दूर होने वाली हैं, लेकिन सपने में लाल और काला रंग का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा सपना आपको भविष्य में सतर्क रहने का संकेत देता है.

गुलाबी रंग के सपने से मिलती है गुड न्यूज
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में गुलाबी रंग से होली खेलते हुए लोग नजर आएं तो आपको इसे अपने लिए शुभ संकेत मानना चाहिए. मान्यता है कि सपने में गुलाबी रंग दिखने पर भविष्य में कोई बड़ा शुभ समाचार मिलता है.

Share:

आर अश्विन बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, जेम्स एंडरसन से एक हफ्ते में छिना ताज

Wed Mar 1 , 2023
डेस्क: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. आर अश्विन ने बुधवार को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस मुकाम को हासिल किया. अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ा. एंडरसन पिछले हफ्ते ही नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचे थे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved