img-fluid

SBI की सर्वोत्तम एफडी, ब्याज इतना कि लोग भाग-भागकर जमा करा रहे पैसा

March 01, 2023

नई दिल्ली: अगर आपके पास 15 लाख रुपये हैं और आप उसे फिक्स डिपॉजिट स्कीम में जमा करना चाहते हैं, तो इस समय भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रही है. SBI सर्वोत्तम स्कीम के तहत 15 लाख से ज्यादा राशि डिपॉडिट करने पर पीपीएफ, एनएससी और अन्य डाकघर जमा योजनाओं की तुलना में अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रही है.

बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक दो साल की सर्वोत्तम डिपॉजिट पर 7.4 फीसदी ब्याज दे रही है. वहीं, एसबीआई सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन 2 साल की डिपॉजिट पर 7.9 फीसदी ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा सर्वोत्तम योजना के तहत 1 साल की जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% ब्याज दर मिल सकती है, जबकि अन्य को 7.1% ब्याज मिल सकता है.

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दर को 17 फरवरी 2023 से संशोधित किया गया है. बता दें कि 15 लाख रुपये से अधिक 2 साल के सर्वोत्तम डिपॉजिट्स पर 8.14 फ़ीसदी वार्षिक रिटर्न मिलेगा, जबकि 1 वर्ष के डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी रिटर्न ऑफर किया गया है. 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ तक के डिपॉजिट पर एसबीआई 7.55 फ़ीसदी ब्याज दे रहा है. जोकि 1 साल के लिए है. जबकि इसी में 2 साल के लिए 7.4 फ़ीसदी तक का रिटर्न ऑफर किया जा रहा है.


SBI ने हाल ही में रेगूलर टर्म डिपॉडिट के लिए अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है, जिसके तहत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 -3 साल और 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की जमा राशि पर 7.5% ब्याज की पेशकश कर रही है. इसके अलावा 400 दिनों के स्पेशल अमृत कलश डिपॉजिट के तहत SBI वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% और अन्य को 7.1% इंटरेस्ट ऑफर कर रही है.गौरतलब है कि एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट रेट्स की तुलना में सीनियर सिटिजन्स को अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम और पोस्ट ऑफिस डिपोजिट पर काफी कम ब्याज दी जा रही है.

पीपीएफ ब्याज दर : पब्लिक भविष्य निधि जमा पर वर्तमान ब्याज दर 7.1% है. वहीं, पीपीएफ अकाउंट में आप आप एक साल में सिर्फ 1.5 लाख रुपए ही निवेश कर सकते हैं. हालांकि पीपीएफ की ब्याज दर एसबीआई सर्वोत्तम जमा से कम है, लेकिन पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाले लाभ इसे किसी भी एफडी योजना से बेहतर बनाते हैं.

डाकघर की ब्याज दरें : 5 साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर आपको 7% ब्याज मिल सकता है. डाकघर 1-वर्ष और 2-वर्ष की जमा राशि पर क्रमशः 6.6% और 6.8% इंटरेस्ट की पेशकश करती है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट के तहत आपको 7.1 फीसदी ब्याज मिल सकती है.

NSC ब्याज दर : नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) डिपॉजिट के लिए फिलहाल सालाना 7% ब्याज दे रही है. आप इस योजना में पांच साल के लिए निवेश कर सकते हैं और धारा 80सी के तहत टैक्स लाभ का भी फायदा उठा सकते हैं.

KVP ब्याज दर : किसान विकास पत्र (KVP) डोपॉजिट पर वर्तमान में सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर 7.2% है. इस योजना से आप 120 महीनों में अपने निवेश को दोगुना कर सकते हैं.

Share:

बाराबंकी में 3 किलो मार्फीन के साथ तस्‍कर गिरफ्तार, पुलिस कर चुकी है 4.48 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Wed Mar 1 , 2023
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक राज्य स्तरीय मार्फीन तस्कर गिरफ्तार किया गया है. तस्‍कर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम मार्फीन जब्त की गई है. जब्‍त मार्फीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने तस्‍कर से इनोवा कार भी बरामद कीहै. बाराबंकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved