img-fluid

अब पहले से 10,000 रुपये सस्‍ता हो गया Xiaomi का ये तगड़ा स्‍मार्टफोन, जाने नई कीमत व फीचर्स

March 01, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में Xiaomi 13 Pro को भारत में लॉन्च किया है और इसकी लॉन्चिंग के साथ ही Xiaomi 12 Pro की कीमत में कटौती हो गई है। Xiaomi 12 Pro को अब 10,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। Xiaomi 12 Pro को पिछले साल 62,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Xiaomi 12 Pro के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Xiaomi 12 Pro की नई कीमत
कटौती के बाद Xiaomi 12 Pro की शुरुआती कीमत अब 52,999 रुपये हो गई है। यह कीमत 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की है, वहीं Xiaomi 12 Pro के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 56,999 रुपये हो गई है, जो कि पहले 66,999 रुपये थी। कटौती के अलावा यदि आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।


स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 12 Pro में MIUI 13 मिलेगा। इसमें 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,500 निट्स है। इस पर भी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका इस्तेमाल एपल अपने प्रीमियम आईफोन में करता है। Xiaomi 12 Pro में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।

Xiaomi 12 Pro 5G का कैमरा
Xiaomi 12 Pro में तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर है। इसके साथ OIS का सपोर्ट है। दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Xiaomi 12 Pro 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है। इसमें 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Share:

मार्केट में तहलका मचाने आ गया Realme का धांसू स्‍मार्टफोन, 240W की फास्‍ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने सबसे फास्ट चार्जिंग वाले फोन Realme GT 3 को लॉन्च कर दिया है। Realme GT 3 की लॉन्चिंग दुनिया (World) के सबसे बड़े टेक शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में हुई है। Realme GT 3 के साथ 240W की फास्ट चार्जिंग (fast charging) दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved