भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंगलवार को ओडिशा विधानसभा (Odisha Legislative Assembly) तक एक मार्च के दौरान झड़प में पार्टी के कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore Das) की हत्या मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया.
विधानसभा के सामने महात्मा गांधी मार्ग उस समय रण क्षेत्र में बदल गया जब पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (BJP Yuva Morcha) को रोका. पुलिस ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उन पर बोतलें, अंडे फेंके और पथराव किया जिसके बाद उसने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. झड़प में कई सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता घायल हो गए.
भुवनेश्वर-कटक आयुक्त सौमेंद्र कुमार प्रियदर्शी का कहना है कि झड़प में एसीपी अमिताव माहपात्र समेत करीब 100 पुलिसकर्मी घायल हुए और कम से कम 5 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. वहीं, 22 भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सीपी के मुताबिक दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं जिनको कटक रेफर किया गया है. यह बहुत गंभीर अपराध है. सीपी प्रियदर्शी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने हम पर हमला किया है, वह पूर्व नियोजित था. इस पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कल विधानसभा में जबरन घुसने की कोशिश की थी. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने तुरंत पुलिस पर हमला कर दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved