img-fluid

सिर जटाएं, ललाट पर टीका…, आखिर कौन है भारत पर आरोप लगाने वाली नित्यानंद की शिष्या विजयप्रिया?

March 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की साध्वियों जैसा वेशभूषा. सिर पर केश की भारी जटाएं, ललाट पर टीका, गले में रुद्राक्ष की बड़ी सी माला और गेरुआ वस्त्र. संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा दफ्तर में जब अंग्रेजी में भाषण देती इस महिला का वीडियो को देखा तो उन्हें एकबारगी समझ में नहीं आया कि ये महिला किस देश की प्रतिनिधि हैं. बाद में जब नित्यानंद (Nityananda) के ट्वीटर अकाउंट से ये फोटो डाला गया तो लोगों को माजरा समझ में आया.

भारत (India) में रेप के आरोपों का सामना कर रहे भगोड़े नित्यानंद (fugitive nityananda) ने एक नया प्रोपगैंडा दुनिया के सामने फैलाया है. नित्यानंद ने पहले तो ‘यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलासा’ नाम से एक नया देश बनाने का दावा किया. जहां कथित रूप से हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जीवन जीया जाता है. अब नित्यानंद ने अपने देश के एक प्रतिनिधिमंडल को एक महिला की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की बैठक में भेजने का दावा किया है.

नित्यानंद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से इसका प्रचार कर रहा है. कैलासा की ओर से एक महिला साध्वी जिनेवा में हुए संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेती हुई दिख रही है.


‘UN में कैलासा की स्थायी राजदूत’
इस महिला ने अपना नाम मां विजयप्रिया नित्यानंद (Vijayapriya Nityananda) बताया है. कैलासा के वैरिफाइड फेसबुक अकाउंट के अनुसार मां विजयप्रिया नित्यानंद संयुक्त राष्ट्र में कैलासा देश की स्थायी राजदूत हैं. मां विजयप्रिया नित्यानंद अपना निवास स्थान अमेरिका (America) का वाशिंगटन डीसी शहर बताती हैं. विजयप्रिया को नित्यानंद के देश कैलासा में डिप्लोमैट का दर्जा हासिल है.

स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में 22 फरवरी को हुए संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम में काल्पनिक देश कैलासा की ओर से मां विजयप्रिया नित्यानंद के अलावा 5 और महिलाएं शामिल हुईं. संयुक्त राष्ट्र ने जिनेवा में 19वें आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर एक सम्मेलन का आयोजन किया था. इस मीटिंग में कैलासा की ओर से मां विजयप्रिया नित्यानंद के अलावा कैलासा लॉस एंजिल्स की प्रमुख मुक्तिका आनंद, कैलासा सैंट लुइस की चीफ सोना कामत, कैलासा यूके की चीफ नित्या आत्मदायकी, कैलासा फ्रांस की चीफ नित्या वेंकटेशनंदा और कैलासा स्लोवेनी मां प्रियमपरा नित्यानंदा शामिल हुईं.

संयुक्त राष्ट्र में पूछा सवाल
इस सम्मेलन में मां विजयप्रिया नित्यानंद ने दावा किया कि हिन्दू परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए भारत में उनके सर्वोच्च गुरु को उत्पीड़ित किया जा रहा है. विजयप्रिया ने संयुक्त राष्ट्र से पूछा कि कैलासा में नित्यानंद और बीस लाख हिंदू प्रवासी आबादी के उत्पीड़न को रोकने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं.

बता दें कि नित्यानंद के खिलाफ भारत में रेप समेत कई केस चल रहे हैं. भारत में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने की बजाय नित्यानंद देश से फरार हो गया है. विजयप्रिया का नित्यानंद के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोप बेबुनियाद हैं.

नमस्कार की बजाय नित्यानंदम से संबोधन
नित्यानंद के वैरीफाइड अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो में विजयप्रिया नित्यानंद ने कहा है कि भारत से फरार नित्यानंद को अपना गुरु बताया है. नमस्कार की बजाय नित्यानंदम से संबोधन करने वाली विजयप्रिया ने कहा है कि उनके गुरु ने उनके लिए काफी कुछ किया है. विजयप्रिया ने नित्यानंद को अपने जीवन का स्रोत बताया है. विजयप्रिया ने कहा है कि वे अपने गुरु को और कैलासा को कभी नहीं छोड़ेंगी.

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नेतृत्व
कैलासा की वेबसाइट के अनुसार विजयप्रिया नित्यानंद इस काल्पनिक देश की ओर से दुनिया की दूसरी संस्थाओं से समझौते भी करती हैं. संयुक्त राष्ट्र में विजयप्रिया ने कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और इसकी तस्वीरें शेयर की है. एक वीडियो में विजयप्रिया नित्यानंद कथित रूप से कुछ अमेरिकी अधिकारियों के साथ कुछ समझौते पर हस्ताक्षर करती हुई दिख रही हैं. विजय प्रिया का दावा है कि कैलासा ने दुनिया के कई देशों में अपने दूतावास और एनजीओ खोले हैं.

Share:

नागालैंडः इन 4 बूथों पर नहीं थे मतदाता, आज फिर से होगी वोटिंग

Wed Mar 1 , 2023
कोहिमा (Kohima)। भारत (India) में चुनाव एक लोकतांत्रिक उत्सव (election a democratic festival) है और इस उत्सव में सभी की हिस्सेदारी हो, इस जिम्मेदारी को भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) बखूबी निभाता है। चुनाव आयोग ने नगालैंड (Nagaland) के जुन्हेबोटो, सनिस, तिजित और थोनोक्न्यू निर्वाचन क्षेत्रों में चार मतदान केंद्रों (four polling stations) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved