img-fluid

Holi 2023: होली पर भगवान को चढ़ाएं ये रंग, पूरी होगी मनोकामना

February 28, 2023

नई दिल्ली: होली (Holi 2023) का त्‍योहार आने वाला है. हर साल फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा तिथि (full moon date of falgun month) को होलिका दहन (Holika Dahan on Purnima) किया जाता है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर मनाए जाने वाली जिस होली (Holi 2023) का इंतजार लोगों को पूरे साल बना रहता है, उस रंगों के महापर्व (Holi festival) के बारे में मान्यता है कि इसकी शुरुआत कान्हा की नगरी यानि ब्रजमंडल (brajmandal) से हुई थी. शायद यही कारण है कि होली की शुरुआत आज भी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से होती है.

होली का महापर्व सिर्फ रंगों के खेलने का ही नहीं बल्कि ईश्वर की साधना और आराधना का भी है. यही कारण है कि न सिर्फ होलिका दहन बल्कि रंग वाली होली की शुरुआत भी भगवान के चरणों में रंग चढ़ाने से होती है. आइए जानते हैं कि होली के दिन आखिर किस देवता को कौन सा रंग चढ़ाना चाहिए.

सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी की पूजा से की जाती है. ऐसे में अपनी होली का श्री गणेश भी सबसे पहले उन्हें रंग चढ़ाकर ही करना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार गणपति को सिंदूर बहुत प्रिय है, ऐसे में होली के दिन भगवान श्री गणेश जी को विशेष रूप से सिंदूर और नारंगी रंग चढ़ाकर जरूर पूजा करें. होली के दिन गणपति की पूजा में उनका प्रिय मोदक या भोग लगाना न भूलें.


यदि आप वैष्णव परंपरा को मानने वाले हैं और और आप भगवान श्री हरि यानि विष्णु जी अथवा उनके अवतार भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण या फिर नरसिंह भगवान की पूजा करते हैं तो आपको होली के दिन अपने आराध्य की पूजा को पीले रंग का गुलाल विशेष रूप से अर्पित करना चाहिए. इसी प्रकार इस दिन भगवान को लगाए जाने वाले भोग में पीले रंग की मिठाई और फल भी विशेष रूप से चढ़ाना चाहिए. इनके अलावा आप विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा में भी पीले रंग का गुलाल अर्पित कर सकते हैं.

यदि आप शैव परंपरा को मानने वाले हैं और आप भगवान भोलेनाथ को रंग चढ़ाकर अपनी होली की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप उनको लाल या नीले रंग का गुलाल अर्पित करने के साथ आज उनकी प्रिय भस्म जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि होली के दिन इस उपाय को करने से भोलेनाथ की कृपा अपने भक्तों पर पूरी तरह से बरसती है.

सनातन परंपरा में लाल रंग के वस्त्र, पुष्प और रंग का प्रयोग शक्ति की साधना में विशेष रूप से किया जाता है. साथ ही साथ लाल रंग का संबंध भगवान श्री हनुमान जी से भी है. ऐसे में इस होली में हनुमत या फिर देवी साधना करते समय लाल रंग का गुलाल या रंग जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि होली पर देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी और हनुमान जी को लाल रंग अर्पित करने पर पूरे साथ इनकी कृपा बनी रहती है और साधक को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Share:

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा

Tue Feb 28 , 2023
भोपाल: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट (Bhopal-Ujjain Train Blast) को लेकर आठ आतंकियों में से 7 को मौत की सजा दी गई है तो वहीं एक को उम्रकैद की सजा मिली है. बता दें कि आतंकियों पर सजा तय करने के लिए मंगलवार को उन्हें एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था हालांकि आतंकियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved