img-fluid

कल से 5 मार्च तक इसे देखकर निकले इंदौर की सड़कों पर…

February 28, 2023

  • टेस्ट किक्रेट मैच में ये होगी यातायात व्यवस्था

इंदौर (Indore)। कल से 5 मार्च तक इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium of Indore) में खेले जाने वाले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) से प्लान जारी कर दिया है। यातायात पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि स्टेडियम के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान लगभग न के बराबर है, इसलिए सिटी बस, लोक परिवहन (public transport) के साधनों का उपयोग करें।

स्टेडियम तक प्रवेश हेतु मार्ग :
● हुकुमचंद घंटाघर की ओर से तथा पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शको का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा।
● लेंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकते है।

पासधारी वाहनो के लिये प्रवेश हेतु मार्ग :
● पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश स्टेडियम की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

● विवेकानंद स्कूल एवं बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।

● स्टेडियम के अन्दर, बाहर, आई.टी.सी., अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे / यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा।

● बिना पास धारी वाहनो की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएस व पंचम की फेल में की गई है। स्थान उपलब्ध रहने तक पहले आओ और पार्क करों।


प्रतिबंधित मार्ग :

● लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर का मार्ग प्रातः 6 बजे से प्रातः10 बचे तक एवं मैच समाप्ति के पूर्व शाम 4 बजे से शाम 7 तक केवल पासधारी वाहनो/ इमरजेंसी वाहनो को छोडकर अन्य सभी वाहनो के लिए बंद रहेगा।

● एम-जी-रोड तथा रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनो का प्रवेश पूर्णत : वर्जित होगा।

डायवर्शन प्लान :

● प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे पुनः शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक मैच निम्नानुसार मार्गों पर यातायात परिवर्तित किया जायेगा।

● सिटी बस तथा पासधारक वाहनो को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के सवारी वाहन आवश्यकता अनुसार रीगल चौराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेगें केवल वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनो की स्थिति में मैजिक / आटो को प्रवेश रहेगा।

● गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुंआ होकर श्रीमाया/ मधुमिलन चौराहे के लिए जा सकते है।

● रीगल चौराहे से एम.जी रोड, हाईकोर्ट / पलासिया की ओर जाने वाला यातायात मधुमिलन के लिए जा सकते है। इस मार्ग में केवल सिटीबसें एवं इमरजेंसी वाहन (AMBULANCE, FIREBRIGADE) जा सकते है।

● विजय नगर से आने वाला यातायात जो इंडस्ट्री हाउस से राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाना चाहते है, वो एलआईजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा, सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर मरीमाता जा सकते है।

● रीगल से जो पलासिया जाना चाहता है, वो रीगल से व्हाइटचर्च से ए. बी रोड का उपयोग कर सकते है।

● मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहे से घंटाघर एवं इंडस्ट्री हाउस चौराहा की ओर जाना चाहते है, वे पाटनीपुरा से एलआईजी चौराहा से एबी रोड का उपयोग कर सकते है।

● शेल्बी हॉस्पिटल से जंजीरवाला चौराहे होकर लेंटर्न चौराहा जाने वाला यातायात आवागमन के लिए बाफना बंगले सामने से न्यू पलासिया मार्ग का उपयोग कर सकते है।

● उक्त व्यवस्था दिनांक 1 मार्च से 5 मार्च तक को प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे एवं शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रभावशील रहेगी। असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों एवं सिटी बस का अधिक से अधिक उपयोग करें।

● दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें, घंटाघर एवं हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेगी, जहाँ से स्टेडियम की ओर पैदल जा सकेंगे।

आम जनता से अनुरोध है कि निम्लिखित मार्गों का उपयोग करने से बचे :

● पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग।

● मालवामिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग।

● गीताभवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग।

● मालवामिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग।


पार्किंग स्थल :

● यशवन्त क्लब पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

● अभय प्रशाल एवं आईटीसी पार्किंग (केवल पासधारकों के लिए)

● बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स पार्किग (केवल पासधारकों के लिए)

● विवेकानंद स्कूल पार्किग (केवल पासधारकों के लिए)

● बाल विनय मंदिर स्कूल पार्किग (सभी के लिये पहले आओ और पार्क करें)

● जी.एस.आई.टी.एस कैम्पस पार्किग (सभी के लिये पहले आओ और पार्क करें)

● पंचम की फेल स्थित मैदान पार्किग (सभी के लिये पहले आओ और पार्क करें)

Share:

पंजाब में भी ED कर सकती है आबकारी नीति की जांच

Tue Feb 28 , 2023
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में घोटाले की जांच की सुई पंजाब (Punjab) की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी (Alleged error in policy) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने इस बात का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved