उज्जैन। नए आरटीओ भवन का लोकार्पण मई माह में हो पाएगा। क्योंकि अप्रैल माह तक इसमें बाकी के काम चल रहे हैं। कई दिन से बजट स्वीकृति नहीं मिलने के कारण आरटीओ का काम अटका पड़ा था जो अब तेजी से हो रहा है। दाऊदखेड़ी में नया आरटीओ भवन पिछले कई सालों से बन रहा था लेकिन कोरोना के बाद वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से काम बंद पड़ा था, अभी 2 माह पूर्व व्यक्ति स्वीकृति 1 करोड़ रुपए की हुई इसके बाद से काम शुरू हो गया है।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जतिनसिंह चुंडावत ने बताया फिलहाल दाऊदखेड़ी के आरटीओ भवन में इलेक्ट्रिफिकेशन, रंगाई-पुताई, खिड़की दरवाजे लगाने और बाहरी सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। यह काम 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद संबंधित विभाग को इस भवन को हैंड ओवर किया जाएगा, जिस प्रकार से काम चल रहा है। उस प्रकार से माना जा रहा है कि मई माह में नया आरटीओ भवन का लोकार्पण हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आरटीओ ऑफिस भरतपुरी के काम्प्लेक्स में लग रहा है जो काफी जर्जर हो चुका है और यहाँ जगह भी कम पड़ती है लेकिन कई वर्षों से जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। अब नए भवन में जगह की कमी नहीं पड़ेगी लेकिन आम लोगों को यह कार्यालय दूर पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved