img-fluid

रेसकोर्स रोड की एक लेन करेंगे बंद 1000 का अतिरिक्त बल मांगा

February 28, 2023

  • भारत- आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की तैयारियां मुकम्मल
  • एमपीसीए तैनात करेगा 700 सिक्यूरिटी गार्ड और बाउंसर, बीडीएस ने की स्टेडियम की सर्चिंग

इंदौर (Indore)। भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच कल से इंदौर में होने वाले टेस्ट मैच (test match) को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। एमजी रोड और रेसकोर्स रोड के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो, इसके लिए यह तय किया गया है कि रेसकोर्स रोड की एक साइड को ही बंद रखा जाएगा, जबकि एक हजार का अतिरिक्त पुलिस बल मैच के लिए मांगा गया है।

1 मार्च से शहर में टेस्ट मैच शुरू होना है। इसको लेकर कल बीडीएस की टीम ने स्टेडियम की सर्चिंग की, वहीं दूसरी ओर डीसीपी यातायात महेशचंद्र जैन का कहना है कि यह आयोजन पांच दिन का है, जिसके चलते एमजी रोड और रेसकोर्स रोड के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो, इसके लिए यह तय किया गया है कि स्टेडियम की ओर की एक लेन को बंद किया जाएगा। दूसरी लेन पर यातायात चलता रहेगा।


आवश्यकता होने पर कुछ समय के लिए रोड बंद किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्थानीय बल के अलावा बाहर से एक हजार का बल मांगा गया था, जो इंदौर पहुंच गया है। दोनों टीमों को होटल से रोजाना लाने और वापस लौटने की व्यवस्था के लिए डीएसपी बसंत कौल को प्रभारी बनाया गया है। पुलिस ने एमपीसीए से भी पत्र लिखकर कुछ जानकारी मांगी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वे 700 के लगभग सिक्यूरिटी गार्ड और बाउंसर तैनात करेंगे। इसके अलावा एम्बुलेंस और अस्पताल से संपर्क किया गया है, ताकि किसी विशेष परिस्थिति में कोई परेशानी न हो। पिछली बार वन डे मैच के दौरान दो पुलिसकर्मी बीमार हो गए थे और उनको निजी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाना पड़ा था। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां तैनात रहेगी।

Share:

न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन के बाद इंग्लैंड को हराया, भारत के बराबर पहुंचा

Tue Feb 28 , 2023
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मैच की बात करें तो (NZ vs ENG) इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान कीवी टीम बेहद खराब स्थिति में थी. उसे फॉलोऑन तक खेलना पड़ा. दूसरी पारी में केन विलियम्सन ने शतक जड़कर टीम को 450 रन के पार पहुंचाया. इंग्लैंड को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved