img-fluid

होली पर पहली बार दी महू-इंदौर-पटना स्पेशल, पर समय ठीक नहीं

February 28, 2023

  • देवास-मक्सी लाइन को मिली पहली स्पेशल ट्रेन

इंदौर (Indore)। पश्चिम रेलवे (Western Railway) पहली बार होली (Holi 2023) पर महू (डॉ. आंबेडकर नगर)-इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन (special train) चलाएगा। यह ट्रेन महू व इंदौर से 3, 10 और 17 मार्च और पटना से 4, 11 और 18 मार्च को चलेगी। स्पेशल किराया वाली यह ट्रेन देवास-मक्सी रेल लाइन (Dewas-Maxi Rail Line) से चलाई जाएगी। ट्रेन में आठ स्लीपर, छह थर्ड एसी, दो सेकंड एसी और तीन सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। हालांकि, यात्रियों के लिहाज से इस ट्रेन के इंदौर से चलने का समय सुविधाजनक नहीं है, क्योंकि पटना स्पेशल ट्रेन इंदौर से सुबह 5.25 बजे चलेगी।

तय कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन नंबर 09343 महू-इंदौर-पटना होली स्पेशल ट्रेन 3 से 17 मार्च तक हर शुक्रवार सुबह 5.05 बजे महू से रवाना होकर 5.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। सुबह 5.25 बजे इंदौर से चलकर यह ट्रेन सुबह 6.06 बजे देवास और सात बजे मक्सी होते हुए शनिवार सुबह चार बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09344 पटना-इंदौर-महू होली स्पेशल ट्रेन तय तारीखों में शनिवार सुबह 7.20 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को सुबह 3.44 बजे मक्सी, 4.30 बजे देवास, सुबह 5.40 बजे इंदौर होते हुए सुबह 6.15 बजे महू पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर भी रुकेगी। हालांकि, ट्रेन के रिजर्वेशन कब से शुरू होंगे, इस बारे में रेलवे ने जानकारी नहीं दी है।


देरी से की घोषणा
आमतौर पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा 15-20 दिन पहले होना चाहिए, ताकि लोग ट्रेन के समय अनुसार अपने आने-जाने का कार्यक्रम बना लें। पटना स्पेशल ट्रेन का पहला फेरा 3 मार्च से शुरू होना है और ट्रेन की घोषणा 27 फरवरी की शाम को की गई है। ट्रेन का समय भी सुविधाजनक नहीं है। यदि यात्री नहीं मिलेंगे, तो रेल अफसर कहेंगे कि इंदौर से स्पेशल ट्रेनों का ट्रैफिक नहीं मिलता। हालांकि, इस ट्रेन में अच्छी बात यह है कि पहली बार कोई स्पेशल ट्रेन देवास-मक्सी लाइन से चलाई जा रही है और यह ट्रेन भोपाल को बायपास करते हुए निशातपुरा लाइन से गुजरेगी। छोटे रास्ते से चलने के कारण इस ट्रेन का गंतव्य तक पहुंचने का समय कम होगा। इंदौर-पटना के लिए अब तक छठ और गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं, लेकिन पहली बार होली स्पेशल ट्रेन दी गई है। इसके अलावा जिस रूट से होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, वह भी पहली बार चुना गया है।

अब तक एक भी समर स्पेशल घोषित नहीं
इंदौर-पटना के रूप में रेलवे ने इंदौर को इकलौती होली स्पेशल ट्रेन तो दे दी है, लेकिन अब तक एक भी समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा नहीं की गई है। हर साल त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों में रेलवे इंदौर से बांद्रा और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करके इतिश्री कर लेता है। बहुत कम ऐसे मौके आए हैं, जब इंदौर से नई दिल्ली, पुणे, हावड़ा या दक्षिण भारत के किसी शहर के लिए कोई स्पेशल ट्रेन चलाई गई हो।

Share:

बायपास पर अब मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ही लगेंगी जालियां

Tue Feb 28 , 2023
इन्दौर। बायपास (Bypass) पर अब केवल मुख्य मार्ग (Main Road) के दोनों तरफ ही जालियां लगाई जाएंगी। पहले दोनों तरफ जालियां लगाने के साथ मुख्य मार्ग के बीच में भी जालियां लगाने की योजना थी। पिछले दिनों नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) और आईडीए के अफसरों ने संयुक्त दौरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved