इन्दौर। नाबालिग बच्चों (minor children) के अपहरण (kidnapping) के मामले रोकने के लिए किए जा रहे पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर से नाबालिग बच्चों (minor children) के गायब होने प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पुलिस के अनुसार अपहरण का पहला मामला तेजाजी नगर (tejaji nagar) का है। यहां पर अनुराधा नगर झोपड़पट्टी में रहने वाली नजरा वागले ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी बगैर बताए घर से कहीं चली गई, जिसे काफी तलाशा, मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसी प्रकार गांधी नगर थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर निवासी दिनेश राव, बाणगंगा थाना क्षेत्र की गणेशधाम कालोनी में रहने वाली उर्मिला पति अजय प्रसाद, नंदबाग कालोनी में रहने वाले विनोद साहू की 16 वर्षीय बेटी और जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर झोपड़पट्टी में रहने वाले कालू भूरिया की 17 वर्षीय बेटी को अज्ञात बदमाश बहलाकर अपने साथ ले गए, वहीं ग्रामीण थाना क्षेत्र शिप्रा के राऊखेड़ी में रहने वाली माया खोकरिया की नाबालिग बेटी जो घरवालों को जल्द लौटने का बोलकर घर से निकली, मगर वापस लौटकर नहीं आई। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लापताओं की तलाश अपने स्तर पर शुरू की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved