• img-fluid

    हेलमेट पहनकर काम करने के लिए मजबूर कर्मचारी यूपी बिजली विभाग के ऑफिस में

  • February 27, 2023


    बागपत । उत्तर प्रदेश में (In UP) बागपत के बड़ौत कस्बे में (In Badot Town of Bagpat) राज्य बिजली विभाग के ऑफिस में (In State Electricity Department’s Office) कर्मचारी (Employees) हेलमेट पहनकर (To Wear Helmets) काम करने के लिए (To Work) मजबूर है (Are Forced) । बिजली विभाग की बिल्डिंग की जर्जर हालत ने अंदर काम कर रहे इंजीनियरों, क्लर्कों और संविदाकर्मियों सहित 40 से अधिक कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के लिए मजबूर कर दिया है।


    कंप्यूटर ऑपरेटर ने कहा, हम खुद को बचाने के लिए हेलमेट पहनते हैं क्योंकि हमें नहीं पता कि छत का प्लास्टर कब गिर जाएगा। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए है। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन यह काफी जोखिम भरा है। कर्मचारियों ने कहा, बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। छत में आई दरारों से बारिश का पानी टपकता रहता है। कर्मचारियों ने कहा कि हादसा कभी भी हो सकता है।

    वीकेंड में काम करते समय हेलमेट पहनने वाले कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव ने संज्ञान लिया और कहा कि मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के वेस्ट यूपी डिस्कॉम के एमडी पीवीवीएनएल को एक पत्र भेजा जा रहा है।

    जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, यह एक गंभीर मामला है। इतनी पुरानी और जर्जर इमारतों में काम करना खतरनाक है। इस संबंध में डिस्कॉम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। ऑफिस को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के संबंध में हम बिजली निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे।

    Share:

    विधानसभा में हल लेकर पहुंचे जीतू पटवारी

    Mon Feb 27 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (budget session of assembly) शुरु हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s address) के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई, जहां कल 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित (Proceedings adjourned) कर दी गई है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा 1 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे। वहीं सत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved