img-fluid

अजाक्स के सम्मेलन में मंत्री को भाषण देने से रोका

February 27, 2023

  • युवक ने कहा मुद्दे की बात कीजिए, हम यह सुनने नहीं आए

भोपाल। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) का महाअधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के सामने अजीब स्थिति बन गई। जब एक युवक ने मंत्री को भाषण देने से रोकते हुए कहा कि वे मुद्दे की बात करें। भाषण सुनने नहीं आए हैं। मंत्री कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं का बखान कर रहे थे। हालांकि मंत्री भाषण देते समय मौजूद लोगों ने भी शोर मचाया। भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर आयोजित अजाक्स के महाअधिवेशन में डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि अजाक्स संगठन देश का ऐसा पहला संगठन है, जो अपनी बात संविधान के अनुरूप अहिंसात्मक रूप से करता है।


यही कारण है कि अजाक्स देश भर में आरक्षित वर्ग की पहल करने वाला प्रमुख संगठन बन गया है। सम्मेलन में आए विचारों और विचाराधीन मांगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराएंगे। इन्हें निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हम खुद साथ चलकर मुख्यमंत्री के सामने आपकी मांगें रखेंगे। इसके अलावा, प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया, अजाक्स के प्रदेश महासचिव एसएल सूर्यवंशी और संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज भी मौजूद रहे।

ये हैं अजाक्स की प्रमुख मांगें
अजाक्स नवीन पदोन्नति नियम शीघ्र लागू करने, एसटी-एससी और पिछड़े वर्गों के रिक्त बैकलॉग पदों पर भर्ती, छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, आरक्षण अनुसार पीएससी पास अतिथि विद्वानों को नियमित करने समेत 26 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

Share:

2024 के चुनाव से पहले देश में लागू हो सकती है शिवराज की लाडली बहन योजना!

Mon Feb 27 , 2023
मप्र में योजना के राजनीतिक नफा-नुकसान के बाद मोदी सरकार लेगी फैसला रामेश्वर धाकड़ भोपाल। मप्र में शिवराज सरकार द्वारा लागू की जा रही लाडली बहन योजना पर केंद्र सरकार समेत कई राज्यों की नजर है। योजना सियासी रूप से मप्र में सफल रही तो अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved