img-fluid

Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

February 27, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। टेक कंपनी Xiaomi ने चीनी और ग्लोबल मार्केट्स में अपने स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार करते हुए Xiaomi 13 सीरीज को पेश किया। इस सीरीज में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite जैसे तीन मॉडल शामिल हैं। अपनी कीमत और परफॉर्मेंस के चलते इस सीरीज का सबसे आकर्षक मॉडल Xiaomi 13 Lite है। यहां हम आपको शाओमी 13 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Features and Specifications) से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

Xiaomi 13 Lite की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi 13 Lite के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 Euro (लगभग 43,608 रुपये) है। यह फोन Black, Lite blue और Lite pink जैसे कलर ऑप्शंस में आता है।


Xiaomi 13 Lite के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Xiaomi 13 Lite में 6.55 इंच की Full HD AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 Hz है। यह डिस्प्ले Dolby Vision का सपोर्ट करती है। इस फोन में पिल शेप डिजाइन के साथ दो फ्रंट कैमरा हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में दो 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। वहीं इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया गया है।

स्टोरेज के लिए इस फोन में 8/12 GB RAM और 128/256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन Xiaomi Civi 2 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। हालांकि डिजाइन और नाम अलग-अलग हैं, लेकिन बेसिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में ये दोनों एक ही स्मार्टफोन हैं। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक दिया गया है।

Share:

अडानी समूह की कंपनी को अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने निगरानी सूची से हटाया, जानें डिटेल्स

Mon Feb 27 , 2023
नई दिल्ली। अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन को अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने अंडर-क्राइटेरिया ऑब्जर्वेशन से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंडनबर्ग रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद से बड़े पैमाने पर नुकसान का सामना कर रहे व्यापारिक समूह अडानी ग्रीन एनर्जी पर रेटिंग एजेंसी ने अपनी रेटिंग को ‘स्थिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved