इंदौर। विजय नगर थाना परिसर में खड़े जब्ती के वाहनों में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में कई वाहन जलकर खाक हो गए घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड (fire brigade) की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया हालांकि इस बीच थाने में खड़े कई वाहन जलकर खाक हो चुके थे। थाने में जब्त वाहनों की समस्या से विजय नगर थाना परिसर (Vijay Nagar Police Station Complex) में ही नहीं है जबकि शहर के अन्य थानों में भी समस्या बनी हुई है, जिनके समय से नीलामी नहीं होने से इस तरह की घटनाएं होती रहती।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बिजली का एक तार टूट कर वाहनों पर गिर गया था जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग के कारण परिसर में लगे बबूल के पेड़ समेत वहीं रखे दुपहिया वाहन और साइकिल जल गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने 22 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यदि आग फैलती तो थाने की बिल्डिंग चपेट में आ जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved