भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने एलएनसीटी कॉलेज से एमपी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र के पिता की शिकायत पर उसके साथी छात्र व पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पिता पुत्र ने झूठे मुकदमे में बेटे को फांसाने की धमकी देकर फरियादी से चालिस हजार रुपए वसूल लिए। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय अशोक धातर पुत्र जयचंद्र धातर सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा आदित्य धातर एलएनसीटी कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसी के साथ आरोपी छात्र अनिरुद्ध रसोले पढ़ता है। अनुरुद्ध ने आदित्य से पचास हजार रुपए अलग-अलग समय पर उधार लिए थे। इस रकम को आदित्य ने वापस मांगा तो आरोपी ने बोला कि पहले दारू पिला फिर रकम लौटा दूंगा। बाद में दोनों छात्र कॉलेज के पास के एक बार में पहुंचे।
वहां अनिरुद्ध ने शराब पी। इसके बाद में आदित्य घर जाने के लिए बार से बाहर निकला तो अनिरुद्ध पीछे से आया और ओर पैसे देने की मांग करने लगा। आदित्य ने रकम नहीं होने की बात कही तो उससे मारपीट कर गाड़ी को गिरा दिया। शराब के नशे में होने के कारण वह स्वयं भी गिरकर घायल हो गया। घटना इसी महीने 14 तारीख की बताई जा रही है। बाद में अनिरुद्ध के पिता पुरुषोत्तम ने आदित्य को कॉल करना शुरु कर दिया। उसे केस में फंसाने की धमकी दी। यह बात उसने पिता को बताई। आदित्य के पिता पुरुषोत्तम से मिलने अस्पताल पहुंचे। वहां पुरुषोत्तम ने अशोक से कहा कि तुम्हारे लड़के के कारण मेरे बेटे का यह हाल हुआ है। मैं पूर्व कलेक्टर की औलाद हूं। तुम्हारे बेटे को प्रकरण में फंसाकर उसकी जिन्दगी बर्बाद कर सकता हूं। उसे जेल भिजवा दूंगा, तुम्हारी भी जिन्दगी बर्बाद कर दूंगा।
बचाने के नाम पर की 40 हजार रुपए की मांग
अशोक ने पुरुषोत्तम से माफी मांगी। तब आरोपी ने कहा कि इससे काम नहीं चलेगा। इलाज का खर्च उठाना होगा। इसके बाद में डरा धमकाकर इलाज के नाम पर आरोपी ने चालिस हजार रुपए की वसूली अशोक से की। अशोक ने आधी रकम को फोन से ऑन लाइन ट्रांसफर किया और आधी कैश अदा की। अब पिता पुत्र और रकम देने का दबाव बनाने लगे तब पीडि़त ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved