• img-fluid

    तहसीलदार जा सकते हैं कल से हड़ताल पर

  • February 26, 2023

    • विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेेक्टर को सौंपा था ज्ञापन

    इन्दौर (Indore)। कल से जिले के सभी तहसीलदार (all tehsildars) व नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश (group leave) पर जा सकते हैं । कलेक्टर कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र से लेकर नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों को लेकर आम जनता कल से परेशान हो सकती है। दो दिन से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को विशेष शिविर लगाकर निपटा रहे तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध पर उतर आए हैं। विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि तहसीलदार से कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी ना करते हुए राजस्व विभाग द्वारा ही तहसीलदार के रूप में अन्य जिलों में स्थानांतरण किए जा रहे हैं।


    यही प्रक्रिया नायब तहसीलदारों के लिए भी अपनाई जा रही है। शासन स्तर पर प्रमोशन ना होने की शिकायत दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। तहसीलदारों ने बताया कि तहसीलदार पद का स्थानांतरण अन्य जिलों की तहसीलों में किया जा रहा है लेकिन नवीन जिले में वे तहसीलदार के रूप में कार्य करेंगे या कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर के रूप में साफ नहीं कहा गया है जिसको लेकर असमंजस बना हुआ है। तहसीलदारों ने बताया कि यदि विकास यात्रा के खत्म होने के साथ ही इस पर पैसला नहीं लिया गया तो वह सोमवार से 3 दिन की सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और यदि सुनवाई नहीं हुई तो हड़ताल करेंगे।

    Share:

    ''एक जिला एक उत्पाद'' से कड़कनाथ ने दिलाई आदिवासी अंचल को नई पहचान

    Sun Feb 26 , 2023
    झाबुआ (Jhabua) । झाबुआ मध्यप्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला (Tribal dominated district Jhabua) है। इस जिले की पहचान यहां पर पाई जाने वाली मुर्गी की प्रजाति कड़कनाथ (Kadaknath) के कारण पूरे देश में है। कड़कनाथ (Kadaknath) कुक्कुट आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिला ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश राज्य का गौरव है तथा वर्तमान में कड़कनाथ पक्षी झाबुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved