• img-fluid

    ढाई लाख की आय, ट्रैक्टर, तो नहीं मिलेगा लाडली बहन योजना का लाभ

  • February 26, 2023

    • 10 एकड़ से ज्यादा जमीन तो भी फायदा नहीं

    भोपाल। प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना की जबर्दस्त ब्रॉडिंग कर रही है, लेकिन इस योजना का लाभ ज्यादातर महिलाओं को नहीं मिलेगा। उन महिलाओं को तो बिल्कुल नहीं मिलेगा, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख से ज्यादा है। घर में 10 बीघा से ज्यादा जमीन और टै्रक्टर है। आयकर दाता परिवारों की महिलाओं को लाडली बहन का लाभ नहीं मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान इस योजना को अपने जन्मदिन 5 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना से किस वर्ग की किन-किन महिलाओं को लाभ मिलेगा। प्रदेश में 60 साल से कम उम्र की जिस महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में हर महीने एक हजार से कम जितनी राशि मिल रही है। इसके अतिरिक्त राशि का भुगतान लाडली बहना योजना से किया जाएगा।


    प्रदेश की 54 फीसदी महिलाएं एनिमिक
    मप्र की 23 फीसदी महिलाएं बॉडी मास इंडेक्स में पीछे हैं। सर्वे में 15 से 49 साल उम्र की 54.7 फीसदी महिलाओं के एनीमिया की शिकार होने का पता चला। जबकि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा साल 2020-21 में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में श्रम बल सहभागिता दर में ग्रामीण क्षेत्र में 57.7 फीसदी पुरुषों की हिस्सेदारी है, वहीं महिलाओं की भागीदारी महज 23.3 फीसदी है। शहरों में 55.9 फीसदी पुरुष श्रम बल के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी मात्र 13.6 फीसदी है। सर्वे से पता चलता है कि काम के नजरिए से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी कम है। इस कारण से महिलाएं आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होने के बजाए पुरुषों पर आश्रित हैं।

    हर वार्ड में लगेंगे कैंप
    लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गांवों और नगरीय क्षेत्रों में सभी वार्डों में एक से ज्यादा जगहों पर माइक्रो प्लान बनाकर कैम्प लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायत के सचिव तथा वार्ड प्रभारी हितग्राही महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन भरवाएंगे। इससे पहले महिलाओं को पहले से ही प्रपत्र में जानकारी भरकर देनी होगी। ये प्रपत्र ग्राम पंचायतों, वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध रहेंगे। आवेदन करने की प्रक्रिया फ्री रहेगी।

    Share:

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शराब नीति मामले में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ

    Sun Feb 26 , 2023
    नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई मुख्यालय में (At CBI Headquarter) शराब नीति मामले में (In Liquor Policy Case) पूछताछ (Questioning) जारी है (Continues)। मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने से पहले दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी के स्मारक पर गए और श्रध्दासुमन अर्पित किये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved