नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Excise Policy Scam Cases) में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) आज यानी रविवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे। आम आदमी पार्टी ने यह जानकारी दी है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आप नेता आतिशी ने कहा- मनीष सिसोदिया जी रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाएंगे। सिसोदिया मामले की छानबीन में सीबीआई को पूरा सहयोग करेंगे। बीते 8 से 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 150 से 200 केस कर चुकी है लेकिन एक भी केस में एक रुपये तक का भ्रष्टाचार साबित नहीं हुआ है क्योंकि AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।
बीते दिनों सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया था। सीबीआई के अधिकारियों की मानें तो यह नोटिस सिसोदिया के अनुरोध के आधार पर ही जारी किया गया था। सिसोदिया ने 19 फरवरी को अपनी पूर्व निर्धारित पूछताछ को टालने की अपील की थी। उनका कहना था कि वह दिल्ली सरकार में वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और बजट तैयार करने में जुटे हैं इसलिए फरवरी के अंतिम सप्ताह में उनको बुलाया जाए।
बीते दिनों सिसोदिया ने सीबीआई के समन को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला था। उनका कहना था कि भाजपा एमसीडी मेयर चुनाव के संबंध में जारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बुरी तरह बौखला गई है। भाजपा की सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर के उन्हें परेशान कर रही है। भाजपा उन्हें गिरफ्तार करा सकती है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने पिछले साल 25 नवंबर को सात लोगों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें सिसोदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था।
अब सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि धन के लेन-देन और शराब व्यापारियों और ‘आप’ नेताओं, बिचौलियों के बीच संबंधों की छानबीन में सीबीआई ने विस्तृत सामग्री एकत्र की है। इस पर सीबीआई को सिसोदिया से स्पष्टीकरण की जरूरत है। सीबीआई अधिकारियों का यह भी कहना था कि एजेंसी की प्राथमिकी में सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया के खिलाफ जांच जारी रखी है। पिछले साल 17 अक्टूबर को सिसोदिया से पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने पहले जांच एजेंसी ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
वहीं सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है। अधिकारियों के बयानों से संकेत हैं कि सीबीआई सिसोदिया से धन के लेन-देन, शराब व्यापारियों, बिचौलियों से लेन-देन को लेकर तीखे सवाल दाग सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी को बैठकों, संदेशों के आदान-प्रदान और लेन-देन का विवरण मिला है। इस बारे में उपमुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। उसने सवाल पूछे जा सकते हैं।
अधिकारियों की मानें तो मामले की छानबीन कर रही सीबीआई के पास सिसोदिया के कथित ‘करीबी सहयोगी’ दिनेश अरोड़ा का इकबालिया बयान भी है। पीटीआई भाषा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अरोड़ा के बारे में समझा जाता है कि उन्होंने कुछ शराब व्यापारियों और हैदराबाद की ‘साउथ लॉबी’ के पक्ष में आबकारी नीति को कथित रूप से बदल दिया था। आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने में दिल्ली सरकार की नीति में कुछ डीलरों को लेकर तरफदारी की गई। इन डीलरों ने इस तरफदारी की एवज में कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि आम आदमी पार्टी ने अब तक सभी आरोपों का खंडन करती रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved