• img-fluid

    PM मोदी ने सीधी सड़क हादसे को लेकर जताया दुख, अनुग्रह राशि का किया ऐलान

    February 25, 2023

    सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले (Sidhi District) में बीती रात मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) में तीन बसों की टक्कर में हुए भीषण हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है. साथ ही हादसे को लेकर पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों और घायलों को अनुग्रह राशि (Ex-gratia payment) की घोषणा की है. बता दें कि दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा.

    पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि एमपी के सीधी में हुई बस दुर्घटना दुखद है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मप्र सरकार सभी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. मप्र में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.


    सीएम शिवराज ने अपनी और शोक संतप्त परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को संवेदना व्यक्त करने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया.सीएम शिवराज ने ट्वीट किया,माननीय प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी आपकी संवेदनाओं के लिए अपनी और शोकाकुल परिवारों की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

    बता दें कि सीएम शिवराज ने भी घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को 10 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख, जबकि सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय सेवा में भी अवसर प्रदान किया जाएगा.

    Share:

    भीम आर्मी ने की प्रदीप मिश्रा पर FIR की मांग, कल करेंगे थाने का घेराव

    Sat Feb 25 , 2023
    भोपाल: मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में भीम आर्मी (bheem army) मोर्चा खोलने जा रही है. 26 फरवरी को आष्टा थाने (Ashta Thane) का घेराव कर भीम आर्मी प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करेगी. भीम आर्मी का प्रदर्शन पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान में बदलाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved