जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस थाने के सामने कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया (Congress MLA Lakhan Ghanghoria) का रौद्र रूप देखने को मिला. आवेश में आकर विधायक ने अपनी शर्ट का बटन खोलते हुए पुलिस को गोली मारने का चैलेंज दे दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) में जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, हनुमान ताल थाने (Hanuman Tal Police Station) में गुरुवार की देर रात कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के साथ पहुंचे सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. मामला कांग्रेस कार्यकर्ता को पूछताछ के लिए थाने में बिठाने से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान विधायक घनघोरिया इतना आक्रोश में आ गए कि अपनी शर्ट फाड़कर गुस्सा जाहिर किया.
यहां बता दें कि मक्का नगर क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग और युवक अचानक घर से गायब हो गए. वे पनाह लेने के लिए आसिफ कादरी के घर पहुंच गए. आसिफ ने नाबालिग के पिता को अपने घर बुलाकर दोनों पक्षों में बातचीत करवाने का प्रयास किया. बात नहीं बनी तो नाबालिग के पिता ने हनुमानताल थाने में शिकायत कर दी. पुलिस ने आसिफ को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ के लिए थाने में बिठा लिया गया. इस बात की जानकारी जब विधायक तक पहुंची तो वह सैकड़ों समर्थकों के साथ हनुमानताल थाने पहुंच गए.
यहां विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि पकड़े गए युवक का लड़की के भागने से कोई लेना देना नहीं है. पुलिस ने उसे जबरन हिरासत में ले लिया है. वहीं, थाने के एक पुलिसकर्मी से भी क्षेत्र के लोग काफी नाराज थे. उसके खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत लगातार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लखन घनघोरिया का कहना था कि लोगों को परेशान करना पुलिस की आदत बन चुकी है. क्षेत्र में खुलेआम गांजा,चरस और दवाइयों के रूप में सस्ते नशे बिक रहे हैं. लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती. शराब माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ वाहन चेकिंग और चालान तक ही सीमित है. निम्न मध्यम वर्ग और गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले लोगों को 185 धारा के तहत चालान काट कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. जबकि वे किसी तरह छोटे मोटे काम कर परिवार चला रहे हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे इस तरह की बड़ी रकम जुर्माने के रूप में जमा कर सकें. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को कानून की आड़ में परेशान कर रही है और अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
देर रात के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पुलिस के अधिकारियों में जमकर बहस हुई. मामला इतना बिगड़ गया कि घनघोरिया ने अपने जैकेट और शर्ट के बटन तोड़ते हुए पुलिस को चेतावनी दी कि अगर वह गलत हैं तो उन्हें गोली मार दें. हालांकि, बाद में पुलिस डिफेंसिव होकर विधायक की मान-मनौव्वल में लग गई और 2 घंटे के हंगामे के बाद जांच के आश्वासन पर मामला खत्म हुआ. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और विधायक की तारीफ में कसीदे गढ़े जा रहे हैं. वहीं, सीएसपी अखिलेश गौर का कहना है कि विधायक ने जो शिकायतें की हैं, उन पर गंभीरता से गौर किया जाएगा. उनकी शिकायतों को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved