नई दिल्ली (New Delhi) । किडनी (Kidney ) हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों (vital organs) में से एक है। खून को साफ करने और अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम किडनी (Kidney ) ही करती है। हमारे और आपके लिए किडनी (Kidney ) की सुरक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि ये शरीर का एक बेहद अहम अंग है जो गंदगी को फिल्टर करके बाहर निकाल देता है, जिससे हम कई बीमारियों (diseases) से बच जाते हैं. गुर्दे में अगर किसी तरह की खराबी आ जाए तबीयत बिगड़ सकती है, इसलिए हमें इस बात का पता होना चाहिए कि किडनी की सेहत अच्छी है या नहीं. किडनी डैमेज (Kidney Damage) होने से पहले हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं.
जब किडनी सही तरह से काम न करे तो फिल्टरिंग प्रॉसेस (filtering process) में रुकावट आने लगती है, जिससे विषाक्त पदार्थ हमारे खून में ही जमा होने लगते हैं, जिसका असर हमारे स्किन में नजर आता है. इस खुजली और ड्राई स्किन जैसी परेशानियां पेश आ सकती हैं.
किडनी में किसी तरह की खराबी आने पर बॉडी में टॉक्सिंस और मिनरल्स (toxins and minerals) का लेवल बढ़ने लगता है, इसका असर हमारे मसल्स पर होता है. कई लोगों को मांसपेशियों में तेज दर्द उठने लगता है.
आमतौर पर एक हेल्दी एडल्ट के लिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद काफी है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो इसके पीछे किडनी की बीमारी हो सकती है. कई रिसर्च में स्लीप एपनिया का कनेक्शन गुर्दे की बीमारी से मिला है.
किडनी में प्रॉब्लम आते ही एरिथ्रोपोइटिन नामक हार्मोन की कमी होने लगती है, ये हमारे शरीर को लारेड ब्लड सेल्स को बनाने के लिए इशारे देने लगते हैं. इससे खून की कमी और सांसों में तकलीफ बढ़ सकती है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved