बेंगलुरु (Bangalore)। कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी जिले (Haveri District) के तोंडुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों (three members of the same family) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली। मृतक ने बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। यह जानकारी पुलिस ने दी।
मृतकों की पहचान हनुमांथा गौड़ा पाटिल (54), उनकी पत्नी ललिता (50), और उनकी विवाहित बेटी नेत्रा (22) के रूप में पुलिस ने दी। हनुमांथा गौड़ा पाटिल की बेटी की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। एसपी शिवकुमार गुनरे ने कहा हुनमांथा गौड़ा ने 25 लाख रुपये का लोन लिया था। बैंक अधिकारियों से बचने के लिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दूसरे स्थान पर रह रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने आत्महत्या की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved