• img-fluid

    24 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 24, 2023

    1. छग में भीषण सड़क हादसा: भाटापारा के पास ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत

    छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे (Balodabazar Bhatapara Road Accident) की खबर सामने आ रही है। यहां ट्रक और पिकअप (collision between truck and pickup) के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 11 लोगों की मौत (11 people died) हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के अनुसार सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर हुई है। दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग पर खमरिया में डीपीडब्‍ल्‍यूएस स्कूल के पास पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।

     

    2. विश्व बैंक के नए अध्यक्ष बन सकते हैं मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा, जो बाइडन ने किया नॉमिनेट

    मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा विश्व बैंक (Former CEO Ajay Banga World Bank) के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। व्हाइट हाउस ने इसके बारे में जानकारी दी है। व्हाइट हाउस (the White House) ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को विश्व बैंक का अध्यक्ष नामित कर रहा है। दरअसल, बीते सप्ताह वर्ल्ड बैंक (world bank) के प्रमुख डेविड मलपास ने इस्तीफे का एलान कर दिया था। इसके बाद विश्व बैंक की ओर से कहा गया था कि वह जल्द ही नए अध्यक्ष का चयन कर सकता है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर जो बाइडन ने कहा कि अजय बंगा विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं।

     

    3. चारा घोटाला केस में फिर बढ़ सकती है लालू यादव की मुश्किलें, HC में दायर याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई

    चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले (Illegal clearance case) में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) समेत छह की सजा बढ़ाने के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी। गुरुवार को अदालत को बताया गया कि इस मामले के सजायाफ्ता फूलचंद व आरके राणा (Convicted Phoolchand and RK Rana) की मृत्यु हो चुकी है। कोर्ट के आदेश से दोनों का नाम मामले से हटा दिया गया है। बता दें कि लालू की सजा बढ़ाने के लिए सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सीबीआई ने कहा है कि देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में छह जनवरी 2018 को लालू को साढ़े तीन साल की सजा व पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। जबकि इसी मामले में पूर्व सांसद जगदीश को 7 साल कैद के साथ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि दोनों पर एक ही आरोप है।

     


     

    4. तिरुवनंतपुरम में टला विमान हादसा, एयर इंडिया के विमान का हाइड्रोलिक फेल, सुरक्षित लैंड

    एयर इंडिया के विमान (Air India aircraft) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दअसल सऊदी अरब के दम्माम जा र हे एयर इंडिया एक्स्प्रेस फ्लाइट (air india express flight) को पायलट ने अचानक केरल के तिरुवनंतपुरम इयरपोर्ट पर उतार दिया. जैसे लोगों को इस बात की जानकारी लगी विमान में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में लोगों के इस आपातकालीन लैंडिंग की वजह बताई गई तो उन्होंने चैन की सांस ली. मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में 182 यात्री सवार थे. विमान ने कालीकट से सऊदी अरब के दम्माम जाने के लिए उड़ान भरी थी. इस दौरान अचानक पायलट को ये जानकारी लगी कि, विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है. यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से पायलट ने तुरंत इस खराबी की जानकारी संबंधित विभाग को दी और विमान की आपातकालीन लैंडिंग के लिए अहम कदम उठाए. पायलट को निर्देश मिलते ही उन्होंने विमान की तिरुवनंतपुरम स्थित हवाई अड्डे पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी.

     

    5. केजरीवाल सरकार का अफसरों को निर्देश, दिल्ली के LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

    केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने अपने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे दिल्ली के उपराज्यपाल से सीधे आदेश लेना बंद करें. सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग सचिव को निर्देश दिए हैं. ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स (TBR) का सख्ती से पालन करें. सचिवों को निर्देश दिया गया है कि एलजी से मिलने वाले किसी भी सीधे आदेश के संबंध में संबंधित मंत्री को रिपोर्ट करें. कहा गया है कि संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन कर चुनी हुई सरकार को दरकिनार कर उपराज्यपाल, सचिवों को सीधा आदेश जारी कर रहे हैं. निर्देश में कहा गया है कि एलजी के ऐसे असंवैधानिक सीधे आदेशों को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा. एलजी की तरफ से दिया जाने वाला ऐसा कोई भी आदेश, संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है. संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू कराने के‌ लिए सरकार की ओर से गंभीरता से काम किया जाएगा.

     

    6. वो कह रहे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, जनता कह रही ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’: PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को चुनावी राज्यों मेघालय और नागालैंड (Meghalaya and Nagaland) के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने मेघालय की राजधानी शिलांग में एक रोड़ शो किया. इसके बाद तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. पीएम मोदी ने शिलांग की जनसभा में कहा कि पूर्वोत्तर में लोगों को बांटने की कोशिश की गई, हमने उन्हें जोड़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा, आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है…आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद…मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेघालय केंद्र सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का स्तंभ बन रहा है. मेघालय अब ऐसी सरकार चाहता है, जो अपने परिवार के बजाय लोगों को पहले रखे. मेघालय के कोने-कोने में रचनात्मकता है, अपने राज्य की संस्कृति पर गर्व करने वाले लोग हैं.

     


     

    7. UP: कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले (Meerut district) में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर (cold storage boiler) फटने से बड़ा हादसा हो गया. बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर (cold storage lenter) गिर गया है. मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है. यह कोल्ड स्टोरेज सरधना से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है. यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे. चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर मलबे में दबे तो कुछ रिसाव से बेहोश हो गए हैं. मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेसीबी के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी मौजूद है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है.

     

    राजू पाल ह8. त्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या

    पूर्व बीएसपी विधायक राजू पाल (Former BSP MLA Raju Pal) हत्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) में शुक्रवार को गोली मार दी गई. उनके अलावा दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल और एक अन्य शख्स की मौत हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. उमेश पाल के घर में घुसकर उन पर गोलियों की बौछार की गई है. बताया जा रहा है कि उन पर 16 राउंड फायरिंग हुई है. राजू पाल हत्याकांड मामले में आज उनको गवाही देनी थी. 4 बजे तक उमेश पाल कचहरी परिसर में ही मौजूद थे. उनकी सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायल हालत में उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी मिली है कि उमेश पर सुलेम सराय स्थित उनके घर में घुसकर हमलावरों ने गोली मार दी. साल 2005 में पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में वह इकलौते गवाह थे. राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ है.

     


     

    9. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति का निधन

    पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Former President Pratibha Patil) के पति देवी सिंह शेखावत (Devi Singh Shekhawat) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर पुणे के केईएम अस्पताल (KEM Hospital) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर देवी सिंह शेखावत मूलत: राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले थे। उनका गांव सीकर जिले में छोटी लोसल था। बाद में वे महाराष्ट्र के जलगांव में बस गए थे। देवी सिंह शेखावत अमरावती के मेयर रहे थे। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से 1972 में पीएचडी की थी। विद्या भारती शिक्षण संस्था फाउंडेशन की तरफ से संचालित कॉलेज के प्राचार्य भी रहे। अमरावती से वे 1985 में विधायक चुने गए थे। बता दें कि प्रतिभा पाटिल 2004 में राजस्थान की राज्यपाल बनी थीं। इसके बाद 2017 में प्रतिभा पाटिल देश की 12वीं राष्ट्रपति बनी थीं।

     

    10. दिल्ली MCD: आपस में भिड़े AAP-BJP पार्षद, जमकर चले लात-घूंसे

    दिल्ली MCD (Delhi MCD) फिर मारपीट का अखाड़ा बन गया है. स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव (Standing committee elections) को लेकर वोटिंग हुई थी, लेकिन बवाल ऐसा खड़ा हुआ कि एक बार फिर आप और बीजेपी (AAP and BJP) पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालात ऐसे बन गए हैं कि पार्षद एक दूसरे को मुक्के मार रहे हैं, बाल खींचे जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एमसीडी में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आज वोटिंग (voting) हुई थी. लेकिन उस वोटिंग के दौरान फिर जमकर बवाल देखने को मिला, दोबारा काउंटिंग तक की मांग उठ गई थी. उस बीच एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और ये मारपीट का दौर शुरू हो गया. जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे को लात-घूंसे मार रहे हैं, महिला पार्षद भी आक्रमक दिखाई दे रही हैं.

    Share:

    प्रदेश के सीधी जिले में बस-ट्रक की भिड़ंत, 12 की मौत 50 घायल, कई की हालत गंभीर

    Fri Feb 24 , 2023
    सीधी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मोहनिया टनल (Mohania Tunnel) के पास ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं। इनमें 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved